facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

DAM Capital IPO का जलवा, खुलने के 3 घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में भाव 430 रुपये के पार

ग्रे मार्केट में DAM कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर ₹435 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Last Updated- December 19, 2024 | 3:35 PM IST
Top IPO Picks

DAM कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ ने 19 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होते ही जबरदस्त चर्चा बटोरी। इस आईपीओ का निवेशकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और इसी के चलते यह खुलने के 3 घंटों में ही फुल सब्सक्राइब हो गया। यह आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹269-₹283 प्रति शेयर रखा है।

आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से ₹251 करोड़ जुटाए। इनमें नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, HSBC, सोसाइटी जेनरल, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

आईपीओ को पहले दिन जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। दोपहर 12:30 बजे तक यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.5 घंटे में ही 1.51 गुना सब्सक्राइब हो गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा भी पूरा भर गया। कुल मिलाकर 2.08 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.10 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आईं।

ग्रे मार्केट में DAM कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर ₹435 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹283 पर 53.71% का मुनाफा दिखा रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम से निवेशकों के बीच इस आईपीओ की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

क्या DAM Capital Advisors IPO में निवेश करें? ब्रोकरेज की राय

SBI Securities का सुझाव: लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

SBI Securities के विश्लेषकों ने इस IPO को लंबी अवधि के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ₹283 के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का FY24 P/E मल्टीपल 28.4x है। कंपनी ने FY22-FY24 के बीच राजस्व, EBITDA और PAT में क्रमशः 38.9%, 76.7% और 79.5% की CAGR ग्रोथ दिखाई है।

Bajaj Broking का सुझाव: लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

Bajaj Broking ने भी कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति, विविध ग्राहक आधार और शानदार वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। FY24 में कंपनी की कुल आय ₹182 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹70.52 करोड़ रहा है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की क्षमता को दिखाता है।

देवेन चौकसे का सुझाव: आईपीओ को करें सब्सक्राइब

ब्रोकरेज फर्म देवेन चौकसे ने DAM कैपिटल के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसका मुनाफा और ग्रोथ लगातार बढ़ रहा है। इसका फोकस हाई-मार्जिन मर्चेंट बैंकिंग पर है। इसकी मजबूत परफॉर्मेंस इसे अच्छा निवेश विकल्प बनाती है।

यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) मॉडल पर आधारित है जिसमें 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जा रहे हैं। प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता और अन्य बड़े निवेशक, जैसे मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, RBL बैंक, ईज़ीऐक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज, और नारोतम सत्यनारायण सेकसरिया अपने शेयर बेच रहे हैं।

DAM कैपिटल एडवाइजर्स भारत की अग्रणी इन्वेस्टमेंट बैंक है। वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने आईपीओ और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के सेगमेंट में 12.1% मार्केट शेयर हासिल किया। कंपनी इक्विटी कैपिटल मार्केट्स, विलय और अधिग्रहण (M&A), प्राइवेट इक्विटी, और इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ब्रोकिंग और रिसर्च जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

DAM कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। निवेशक इस मजबूत प्रतिक्रिया और ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए लिस्टिंग पर अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मीद कर रहे हैं।

First Published - December 19, 2024 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट