facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

सीएलएसए ने बजाज फाइनैंस को किया अपग्रेड

Last Updated- April 05, 2023 | 8:24 PM IST
Moody's gives 'Baa3' rating to Bajaj Finance for the first time Moody's ने बजाज फाइनेंस को पहली बार ‘बीएए3’ रेटिंग दी

बजाज फाइनैंस के तिमाही कारोबार पर नई जानकारी और पिछले छह महीने में करीब 24 फीसदी की गिरावट ने निवेशकों के लिए जोखिम-प्रतिफल अनुकूल बना दिया है। यह मानना है विश्लेषकों का। एक साल के नजरिये से उन्हें इस शेयर में 39 फीसदी तक की बढ़ोतरी दिख रही है।

उदाहरण के लिए वैश्विक ब्रोकरेज सीएलएसए ने इस शेयर को अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है और एक साल की लक्षित कीमत पहले के 6,000 रुपये के मुकाबले 6,600 रुपये कर दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस शेयर में जोखिम-प्रतिफल अनुकूल हो गया है और अगर बढ़त की रफ्तार मजबूत बनी रही तो विस्तार की गुंजाइश है।

हालिया रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा है, क्रमिक आधार पर कर्ज की रफ्तार चौथी तिमाही में तीसरी के मुकाबले तेज रही। तीसरी तिमाही त्योहारी तिमाही थी। इसके साथ ही कई तिमाहियों में एक अंक में वॉल्यूम बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने चौथी तिमाही में लोन वॉल्यूम में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह हालांकि अभी भी कोविड-पूर्व स्तर से नीचे है, लेकिन उधारी के बेहतर माहौल व प्रबंधन के क्रियान्वयन के चलते यह उम्मीद से बेहतर है।

मॉर्गन स्टैनली का 12 महीने का लक्ष्य 8,000 रुपये है, लेकिन उसका मानना है कि कंपनी 80 लाख-1 करोड़ के रन रेट से 1 करोड़-1.20 करोड़ की ओर जा रही है।

यह आकलन बजाज फाइनैंस के ग्राहक आधार में जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 22-23) में 31 लाख की बढ़ोतरी के बाद सामने आया है और इस तरह से कंपनी के ग्राहकों का आधार 6.91 करोड़ पर पहुंच गया।

वित्त वर्ष 23 में कंपनी ने 1.15 करोड़ ग्राहक जोड़े, जो किसी वित्त वर्ष का सर्वोच्च आंकड़ा है।

इस बीच, बुक किए गए लोन सालाना आधार पर 20 फीसदी की उछाल के साथ 76 लाख पर पहुंच गए। इस तरह से वित्त वर्ष 23 के दौरान बुक किए गए कुल लोन 2.96 करोड़ हो गए, जो किसी साल का सर्वोच्च आंकड़ा है।

जमाएं भी वित्त वर्ष 23 के आखिर में बढ़कर 44,650 करोड़ हो गई, जो सालाना आधार पर 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाती है। क्रमिक आधार पर हालांकि जमाओं में बढ़त की रफ्तार घटकर 4 फीसदी रह गई, जिसकी वजह बैंकों की तरफ से सावधि जमाओं पर ज्यादा दरों पेशकश है और बजाज फाइनैंस इरादतन अन्य प्रतिभूतियों के माध्यम से उधारी जुटाती है।

उशकी मुख्य प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 31 मार्च, 2023 को सालाना आधार पर 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.47 लाख करोड़ रुपये हो गई। चौथी तिमाही में एयूएम में 16,500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने कहा, एयूएम में बढ़ोतरी हमारे अनुमान के मुताबिक हुई और कुल एयूएम सालाना आधार पर 25 फीसदी व तिमाही आधार पर 7.2 फीसदी बढ़कर 2.47 लाख करोड़ रुपये रहा। मुख्य एयूएम (आईपीओ फाइनैंसिंग को छोड़कर) सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़ा।

एक्सचेंजों पर बजाज फाइनैंस का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 4.1 फीसदी चढ़ा लेकिन अंत में 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ एनएसई पर 5,760 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में निफ्टी-50 और ​निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज सूचकांकों में क्रमश: 0.91 फीसदी व 1.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

यह शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 5,235 रुपये से 10 फीसदी सुधरा है, जो उसने 17 जून 2022 को दर्ज किया था। यह शेयर 22 सितंबर 2022 को 52 हफ्ते के उच्चस्तर 7,777 रुपये पर पहुंचा था।

First Published - April 5, 2023 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट