facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Closing Bell: शेयर बाजार ने छुआ नया शिखर; Sensex 621 अंक चढ़ा, Nifty 23,800 के पार

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- June 26, 2024 | 4:27 PM IST
सेंसेक्स 1,331 अंक चढ़कर फिर हुआ 80 हजारी, निफ्टी 24,550 के करीब; IT और बैंकिंग शेयर चमके Closing Bell: Sensex rises 1,331 points and reaches 80 thousand again, Nifty near 24,550; IT and banking shares shine

Stock Market: दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी रहा और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। आज निवेशकों ने भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, आईटीसी और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों पर जमकर दांव लगाया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 620.73 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 77,945.94 और 78,759.40 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 147.50 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,868.80 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,670.45 और 23,889.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, NTPC, बजाज फाइनैंस, ICICI बैंक, HUL, मारुति, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, L&T, एशियन पेंट्स, TCS, SBI और ITC भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, JSW स्टील और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HDFC बैंक, HCL टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस नुकसान में रहे।

Also read: Vodafone Idea 4G/5G नेटवर्क में विस्तार को लेकर कर रही Samsung से बातचीत, शेयर बने रॉकेट

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 85.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 1,175.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को ब्लू-चिप बैंक शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 के लेवल को पार किया था, जबकि निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

BSE सेंसेक्स कल 712.44 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 78,053.52 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 183.45 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 23,721.30 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ था।

First Published - June 26, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट