facebookmetapixel
Karur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलानसेंसेक्स, निफ्टी अभी पिछले साल के ऑलटाइम हाई से पीछे, भारतीय शेयर बाजार में अवसरम्युचुअल फंड में बढ़ती प्रतिस्पर्धा: निवेशकों को लुभाने के लिए घटाए जा रहे एग्जिट लोडबाजार हलचल: वॉलैटिलिटी इंडेक्स नीचे, तनाव ज्यादा; IPO की चमक ने ग्रे मार्केट को किया रौशनजमीन पर आई रियल एस्टेट की तेजी, इंडेक्स 22% गिरा; लग्जरी हाउसिंग में बनी मांग की चमकमौसम और महंगाई के तीरों से घायल रावण, कारीगरों को भारी बारिश व लागत में बढ़ोतरी से परेशानीEPFO ने सितंबर से ECR में संशोधन लागू किया, रिटर्न फाइलिंग और सत्यापन की सुविधा बढ़ाईपाकिस्तान की सोच: मुनिर का ट्रंप तक पहुंचना सामान्य स्थिति की वापसी का संकेतEditorial: जीएसटी कटौती से मांग में उछाल: क्या बदलेगी आरबीआई की रणनीति?भारत में औपचारिक विनिर्माण का आधा हिस्सा अब ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहा, शहरी योगदान घटा

Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक जारी, Sensex 67,500 के ऊपर बंद, Nifty 20,000 के करीब

आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 474 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) 146 अंकों की बढ़त के साथ इंट्रा-डे ट्रेड में 20,000 के करीब नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Last Updated- July 20, 2023 | 4:55 PM IST
Stock Market Today

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित रुझानों और उतार-चढ़ाव के शुरुआती घंटों के बाद, बेंचमार्क सूचकांकों ने रफ्तार पकड़ी। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला जारी रहा और बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 474 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) 146 अंकों की बढ़त के साथ इंट्रा-डे ट्रेड में 20,000 के करीब नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

निफ्टी 20,000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 474.46 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 67,571.90 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,619.17 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,831.38 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 146.00 अंक यानी 0.74 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,979.15 अंक के नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,991.85 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,758.40 तक आया।

Also read: Infosys Q1 results: 10.9 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये हुआ टॉप IT कंपनी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 10 फीसदी इजाफा

ITC के शेयर करीब 3 फीसदी तक चढ़े, बना टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। ITC, कोटक बैंक, ICICI बैंक, मारुति और भारतीय एयरटेल सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा ITC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.78 फीसदी तक चढ़े।

इन कंपनियों के शेयर घाटे में

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, बजाज फिनसर्व और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.73 फीसदी तक गिर गए।

First Published - July 20, 2023 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट