facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Closing Bell: भारी बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार; Sensex 733 अंक लुढ़का, Nifty 22,400 के नीचे आया

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में BSE सेंसेक्स 1,143 अंक गिरकर 73,468 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी-50 22,350 अंक से नीचे फिसल गया।

Last Updated- May 03, 2024 | 4:08 PM IST
The stock market, which made many records this year, is now down 10 percent from its high इस साल कई रिकॉर्ड बनाने वाला शेयर बाजार अब अपने हाई से 10 प्रतिशत नीचे आया

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में भारी बिकवाली के दबाव के बीच इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार रफ्तार पकड़ी थी। इंट्रा-डे ट्रेड में BSE सेंसेक्स 1,143 अंक गिरकर 73,468 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी-50 22,350 अंक से नीचे फिसल गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 732.96 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 73,878.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,467.73 और 75,095.18 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 172.35 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,475.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,348.05 और 22,794.70 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: MRF Q4 results: टायर कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरा, 194 रुपये के डिविडेंट का किया ऐलान

बाजार पर हावी रही बिकवाली

Profit-taking: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में बिकवाली के दबाव के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर थे, पिछले दो हफ्तों में सेंसेक्स और निफ्टी अपने हालिया निचले स्तर से 4.5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल कर रहे थे। यह दूसरी बार है जब निफ्टी 22,700 के स्तर को पार करने के बाद तेजी से नीचे आया है।

विश्लेषकों को उम्मीद है कि निफ्टी निकट अवधि में सीमित दायरे में कारोबार करेगा। जब तक निफ्टी 22,200 से ऊपर बना रहेगा, तब तक ओवरऑल धारणा सकारात्मक रहने की संभावना है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बेचे शेयर

FII selling: मार्च में ठहराव के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अप्रैल में घरेलू इक्विटी से 6,300 करोड़ रुपये निकाले। मई के पहले कारोबारी सत्र में  भी FII ने 964 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर बेचे। हाल की यूएस फेड बैठक के बाद, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद इस साल नवंबर तक के लिए टाल दी गई है। लंबे समय तक दरें ऊंची रहने और बॉन्ड यील्ड ऊंचे स्तर पर होने के कारण, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि विदेशी निवेशक अभी व्यापार में बिकवाली करना पसंद कर सकते हैं।

Also read: Apple ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 110 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने पॉजिटिव नोट पर सीमित दायरे में कारोबार किया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 128.33 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 74,611.11 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 43.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,648.20 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - May 3, 2024 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट