Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में भारी बिकवाली के दबाव के बीच इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार रफ्तार पकड़ी थी। इंट्रा-डे ट्रेड में BSE सेंसेक्स 1,143 अंक गिरकर 73,468 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी-50 22,350 अंक से नीचे फिसल गया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 732.96 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 73,878.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,467.73 और 75,095.18 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 172.35 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,475.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,348.05 और 22,794.70 के रेंज में कारोबार हुआ।
Also read: MRF Q4 results: टायर कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरा, 194 रुपये के डिविडेंट का किया ऐलान
Profit-taking: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में बिकवाली के दबाव के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर थे, पिछले दो हफ्तों में सेंसेक्स और निफ्टी अपने हालिया निचले स्तर से 4.5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल कर रहे थे। यह दूसरी बार है जब निफ्टी 22,700 के स्तर को पार करने के बाद तेजी से नीचे आया है।
विश्लेषकों को उम्मीद है कि निफ्टी निकट अवधि में सीमित दायरे में कारोबार करेगा। जब तक निफ्टी 22,200 से ऊपर बना रहेगा, तब तक ओवरऑल धारणा सकारात्मक रहने की संभावना है।
FII selling: मार्च में ठहराव के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अप्रैल में घरेलू इक्विटी से 6,300 करोड़ रुपये निकाले। मई के पहले कारोबारी सत्र में भी FII ने 964 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर बेचे। हाल की यूएस फेड बैठक के बाद, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद इस साल नवंबर तक के लिए टाल दी गई है। लंबे समय तक दरें ऊंची रहने और बॉन्ड यील्ड ऊंचे स्तर पर होने के कारण, विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशक अभी व्यापार में बिकवाली करना पसंद कर सकते हैं।
Also read: Apple ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 110 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की
पिछले कारोबारी सत्र में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने पॉजिटिव नोट पर सीमित दायरे में कारोबार किया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 128.33 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 74,611.11 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 43.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,648.20 अंक पर बंद हुआ था।