facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

Closing Bell: सेंसेक्स 422 अंक टूटा, निफ्टी 23,400 से नीचे आया; Adani Group Stocks में आई 23% तक गिरावट

अदाणी पोर्ट्स में 13% से ज्यादा की गिरावट आई। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अदाणी ग्रुप के अन्य सभी शेयरों में लगभग 23% तक की भारी गिरावट आई।

Last Updated- November 21, 2024 | 4:46 PM IST
Gensol Engineering share price

Stock Market: अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 भी 168 अंक फिसलकर 23,400 के लेवल से नीचे आ गया। अमेरिका में एक अदालत ने अरबपति बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी को रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराया है। इस खबर के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली और ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों ने भी बेंचमार्क इंडेक्सों को नीचे खींच लिया।

30 शेयरों वाल, बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 77,155.79 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 76,802.73 और 77,711.11 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 168.60 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,349.90 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,263.15 और 23,507.30 के रेंज में कारोबार हुआ।

ताश के पत्तों की तरह बिखरे Adani ग्रुप के शेयर

गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली के ठेके हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इस खबर के बाद अदाणी पोर्ट्स में 13 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी सहित अदाणी ग्रुप के अन्य सभी शेयरों में लगभग 23 प्रतिशत तक की भारी गिरावट आई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, NTPC, SBI, ITC और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाइटन, HUL, मारुति, M&M, L&T, JSW स्टील, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और HDFC बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: Adani Enterprises ने जनवरी 2023 हिंडनबर्ग गिरावट का सपोर्ट लेवल छुआ, और बड़ी गिरावट की आशंका

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, टाटा स्टील और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, TCS, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिंंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है, आज देसी शेयर बाजार में आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बाजार में शुरुआत से ही रुख नकारात्मक था, हालांकि दिन चढ़ने के साथ आईटी और बैंकिंग सेक्टर के चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी से गिरावट की रफ्तार कुछ धीमी हुई है।”

उन्होंने कहा, “नतीजतन, निफ्टी सूचकांक अधिकांश सत्र के लिए एक दायरे में रहा और 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ। क्षेत्रीय मोर्चे पर, रियल्टी और आईटी ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि ऊर्जा, धातु और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए।”

अदाणी ग्रुप ने आरोपों को बताया निराधार, कानूनी विकल्प अपनाने की बात कही

अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी अधिकारियों के रिश्वतखोरी के आरोपों को गुरुवार को खारिज करते हुए इन्हें निराधार बताया और कहा कि ग्रुप सभी कानूनों का अनुपालन करता रहा है। ग्रुप ने कहा कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इन्हें खारिज करते हैं।’’

प्रवक्ता ने अमेरिकी न्याय विभाग के बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि ‘‘अभियोग केवल ‘‘आरोप’’ हैं और जब तक दोष साबित न हो जाए तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाएगा।’’

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बंद थे।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - November 21, 2024 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट