facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी; Sensex 391 अंक चढ़कर 80,352 के नए शिखर पर पहुंचा

Stock Market: Nifty 24,433 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, मारुति ने 6 और ITC ने 2 फीसदी की लगाई छलांग

Last Updated- July 09, 2024 | 4:23 PM IST
Stock Market: Stock market reaches new record peak, Sensex jumps 359 points, Nifty crosses 25,300 नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार, Sensex 359 अंक उछला, Nifty 25,300 के पार

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन की सुस्ती के बाद मंगलवार को एक बार फिर से तेजी लौट आई। ऑटो और FMCG शेयरों में बढ़त और विदेशी निवेश के फ्लो के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने मंगलवार को लगातार बढ़त बनाई और रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 391.26 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 80,351.64 अंक के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 436.79 अंक या 0.54 प्रतिशत उछलकर 80,397.17 अंक के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 112.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,433.20 अंक के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,331.90 और 24,443.60 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन फीस की माफी के बाद आज ऑटो सेक्टर के शेयर- मुख्य रूप से हाइब्रिड कार मेकर्स मारुति सुजुकी के शेयरों ने 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई। मारुति समेत M&M, ITC, टाइटन और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे।

इसके अलावा, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, L&T, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, SBI, TCS, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, HDFC बैंक और HUL के शेयर भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। रिलायंस, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, JSW स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, HCL टेक, NTPC, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ।

Also read: Budget 2024: इक्विटी से हुई कमाई पर अगर बढ़ा टैक्स तो शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए आ सकती है गिरावट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू और वैश्विक दोनों कारक बाजार की गति को आगे बढ़ा रहे हैं। वर्तमान में, एफएमसीजी और ऑटो जैसे उपभोग सेक्टर लाभ का नेतृत्व कर रहे हैं, जो मॉनसून और खरीफ की बुआई में प्रगति से उत्साहित हैं।

उन्होंने आगे कहा, “निवेशक उत्सुकता से कंपनियों की पहली तिमाही की कमाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो बाजार की चाल को दिशा दे सकते है। आशावादी राजस्व वृद्धि की उम्मीदों के साथ, आईटी सेक्टर से सीजन की सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद है। इसके अलावा, निरंतर सकारात्मक एफआईआई फ्लो प्रचलित सकारात्मक भावना में योगदान देता है।”

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई ऊंचे स्तर पर बंद हुए जबकि हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 60.98 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत गिरकर 85.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुआ था। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 36.22 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,960.38 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी लगभग स्थिर बंद हुआ था।

First Published - July 9, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट