facebookmetapixel
IIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलक

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 759 अंक चढ़ा; Nifty 24,100 के ऊपर, Airtel और RIL के शेयर चमके

शुक्रवार को बाजार में बढ़त की अगुवाई हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों ने की।

Last Updated- November 29, 2024 | 4:38 PM IST
Share Market

Stock Market: फ्लैट नोट पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी आई। शुक्रवार को बाजार में बढ़त की अगुवाई हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों ने की। इसके अलावा, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी से भी बाजार को बढ़ावा मिला।

30 शेयरों वाले, बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 79,802.79 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 79,026.18 और 79,923.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत मजबूत होकर 24,131.10 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,927.15 और 24,188.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, सन फार्मा, M&M, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, रिलायंस, L&T, HUL, JSW स्टील, टाइटन, ICICI बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, TCS, NTPC, HCL टेक, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, ITC, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 3 शेयर – पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और SBI लाल निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे अधिक पावर ग्रिड 1.23 प्रतिशत टूटा। नेस्ले इंडिया और SBI के शेयर क्रमश: 0.07 और 0.05 प्रतिशत कमजोर हुआ।

Also read: Gold Price Outlook: सोना फिर भरेगा फर्राटा! चीन से मिल सकता है तगड़ा सपोर्ट

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी। यह गिरावट ग्लोबल मार्केट की कमजोरी और मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) एक्सपायरी के दबाव के कारण आई। BSE सेंसेक्स 1,190 अंक यानी 1.48 प्रतिशत गिरकर 79,043.74 पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 50 भी 360.75 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ।

First Published - November 29, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट