facebookmetapixel
Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

Cement Stock: ₹11,574 तक जाने का अनुमान, ब्रोकरेज ने रेटिंग में भी किया बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमेंट इंडस्ट्री में कंपनियों का आपस में विलय (Consolidation) धीमी गति से लेकिन लगातार जारी रहेगा।

Last Updated- March 12, 2025 | 6:35 PM IST
Cement Stocks

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने UltraTech Cement (UTCL) के शेयर पर ‘HOLD’ रेटिंग दी है। रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल कंपनी का शेयर प्राइस ₹10,439 है और अगले 12 महीनों में इसका टारगेट प्राइस ₹11,574 तय किया गया है। इस टारगेट प्राइस के हिसाब से यह स्टॉक करीब 11% का संभावित रिटर्न दे सकता है।

UltraTech Cement के मैनेजमेंट से हाल ही में हुई बातचीत में कंपनी ने भविष्य में ग्रोथ और मुनाफे पर फोकस बनाए रखने की बात दोहराई। UTCL को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 (FY26) में सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहेगी, क्योंकि बाजार में मांग बनी हुई है।

धीमी लेकिन जारी रहेगा इंडस्ट्री में बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमेंट इंडस्ट्री में कंपनियों का आपस में विलय (Consolidation) धीमी गति से लेकिन लगातार जारी रहेगा। इसमें कुछ कंपनियां अपनी खुद की ग्रोथ (Organic Growth) पर ध्यान देंगी, जबकि कुछ अन्य अधिग्रहण (Inorganic Growth) के जरिए आगे बढ़ेंगी।

लागत में कमी और नए अधिग्रहण पर जोर

UltraTech Cement को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 (FY27) तक प्रति टन ₹300 से अधिक की लागत बचत हासिल की जा सकती है। कंपनी ने Kesoram Industries और India Cements को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य रखा है, जो FY27 और FY28 तक पूरा हो सकता है। इस बदलाव के लिए कंपनी को ₹1,500 से 2,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है।

ब्रोकरेज का नजरिया

नुवामा ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में सीमेंट की कीमतों और मांग में सुधार देखने को मिला है, जिससे कंपनी को फायदा होगा। हालांकि, कंपनी के प्रदर्शन और इंडस्ट्री की स्थिति को देखते हुए ‘HOLD’ रेटिंग बरकरार रखी गई है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹11,574 तय किया गया है।

First Published - March 12, 2025 | 6:29 PM IST

संबंधित पोस्ट