facebookmetapixel
ICICI Pru AMC का ₹10,600 करोड़ का IPO खुला, निवेश करें या रुकें? जानें ब्रोकरेज का नजरियाEquity Fund: कैसे चुनें पोर्टफोलियो के लिए ‘अच्छा’ इ​​​क्विटी फंड? एक्सपर्ट्स ने बताया सटीक फंडापगड़ी सिस्टम होगा खत्म? मुंबई के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबरIndia Inc: कंपनियों के पास पैसा है, मांग नहीं! क्या यही वजह है इनसाइडर सेलिंग की?Gold, Silver price today: घरेलू बाजार में सोने के भाव रिकॉर्ड हाई पर, चांदी ऊंचाई से नीचे उतरीडॉलर के मुकाबले ₹90.70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, इस साल 6% टूटा; एशिया में सबसे कमजोर करेंसीवरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में ली आ​खिरी सांसTop- 5 UPI Apps: दूसरी तिमाही में जोरदार तेजी; पॉपक्लब सबसे आगे, मोबिक्विक तेजी से बढ़ने वाले ऐप्स में शामिल₹29,445 करोड़ का SIP इनफ्लो: क्या म्युचुअल फंड्स का बेस्ट फेज लौट आया है?एएमसी के बजाय एक्सचेंजों पर दांव लगाना बेहतर

कैनरा बैंक की ये NBFC देने वाली है डिविडेंड? तय हो गई रिकॉर्ड डेट

कैनरा बैंक समर्थित Can Fin Homes जल्द अंतरिम डिविडेंड पर बड़ा फैसला कर सकती है। कंपनी ने 15 दिसंबर को बोर्ड बैठक और 19 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय कर दी है

Last Updated- December 10, 2025 | 9:31 AM IST
Can Fin Homes Dividend

Can Fin Homes Dividend: कैनरा बैंक से जुड़ी कंपनी Can Fin Homes ने बताया है कि उसका बोर्ड 15 दिसंबर 2025 को बैठक करेगा। इस बैठक में कंपनी यह तय करेगी कि साल 2025–26 के लिए शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड दिया जाए या नहीं। कंपनी के अनुसार, यह निर्णय शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा और अगर बोर्ड मंजूरी दे देता है, तो यह डिविडेंड दे दिया जाएगा।

Can Fin Homes Dividend रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर तय

कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 19 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है। इस दिन तक जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें डिविडेंड के लिए पात्र माना जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा डिविडेंड की घोषणा किए जाने पर इसी रिकॉर्ड डेट के आधार पर शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा।

ट्रेडिंग विंडो 17 दिसंबर तक बंद

इंसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के कारण Can Fin Homes ने अपने कर्मचारियों, कंपनी से जुड़े लोगों, प्रमोटर्स और उनके करीबी रिश्तेदारों को अभी शेयर खरीदने या बेचने से रोक दिया है। कंपनी ने 17 दिसंबर 2025 तक ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है। यह इसलिए किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति कंपनी की अंदरूनी गोपनीय जानकारी का गलत इस्तेमाल न कर सके और सभी नियमों का ठीक से पालन हो सके।

Can Fin Homes Share में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी

मंगलवार को बाजार में Can Fin Homes का शेयर ₹908.40 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.45% कम है। शेयर की कीमत बढ़ने का मतलब है कि निवेशक खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि कंपनी डिविडेंड दे सकती है और उसका कामकाज भी अच्छा चल रहा है। इसी वजह से शेयर में तेजी देखी गई।

Sensex को लगातार पछाड़ रहा है यह NBFC

शेयर के परफॉरमेंस की बात करें तो पिछले एक महीने में इस शेयर में 3.06% की बढ़त हुई, जबकि Sensex सिर्फ 2.44% बढ़ा। पिछले छह महीनों में कंपनी का रिटर्न 12.31% रहा, जो Sensex के 3.72% से काफी ज्यादा है। एक साल में भी यह शेयर 12.91% चढ़ा, जबकि Sensex केवल 4.33% ऊपर गया। लंबे समय में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले पांच साल में इसका शेयर 89% बढ़ा, जो Sensex की 86.91% बढ़त से बेहतर है।

First Published - December 10, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट