facebookmetapixel
67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

क्या फेड रेट कट के बाद Nifty 26,000 तक पहुंच सकता है? जानें FII और रिटेल निवेशकों के दांव

मंगलवार को निफ्टी के सितंबर फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखी गई, लेकिन ओपन इंटरेस्ट (OI) में 2% की गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- September 18, 2024 | 4:18 PM IST
Nifty 50 stocks

मंगलवार को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और रिटेल निवेशक अलग-अलग रणनीति अपनाते नजर आए। जहां एफआईआई ने निफ्टी और बैंक निफ्टी के सितंबर कॉन्ट्रैक्ट्स में तेजी का रुख बनाए रखा, वहीं रिटेल निवेशकों ने ज्यादातर समय मंदी का रुख अपनाया।

मंगलवार को निफ्टी के सितंबर फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखी गई, लेकिन ओपन इंटरेस्ट (OI) में 2% की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी फ्यूचर्स का प्रीमियम 59 अंकों से घटकर 31 अंकों पर आ गया।

निफ्टी पर विशेषज्ञों की राय

एंजेल वन के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण ने कहा कि निफ्टी में हालिया तेजी के बावजूद कैंडल फॉर्मेशन में भरोसे की कमी दिख रही है। उन्होंने सलाह दी कि निवेशकों को सतर्क लेकिन सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। ऊपरी स्तर पर 25,500 – 25,600 के बीच निफ्टी के लिए चुनौती हो सकती है, जबकि निचले स्तर पर 25,300 – 25,200 का स्तर सुरक्षा के लिए अहम रहेगा और यहां निवेशक लंबी पोजीशन ले सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर अपडेट

बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में भी 0.1% की मामूली बढ़त देखी गई, जबकि ओपन इंटरेस्ट में 3.7% की गिरावट आई। बैंक निफ्टी का प्रीमियम 107 अंकों पर स्थिर रहा। निफ्टी और बैंक निफ्टी में ओपन इंटरेस्ट की गिरावट को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों की सावधानी के रूप में देखा जा रहा है।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के विश्लेषक ऋषिकेश येदवे के अनुसार, बैंक निफ्टी 51,750 के कप-एंड-हैंडल ब्रेकआउट के ऊपर स्थिर है, जो मजबूती का संकेत है। उन्होंने कहा कि 51,700 – 51,750 का क्षेत्र बैंक निफ्टी के लिए मजबूत समर्थन का काम करेगा, और अगर यह स्तर बना रहता है, तो बैंक निफ्टी 52,800 – 53,000 के स्तर तक जा सकता है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी ऑप्शंस डेटा

निफ्टी के पुट-कॉल रेशियो (PCR) 1 से ऊपर है, जो बाजार में सकारात्मक रुख का संकेत है। सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 26,000 की कॉल में है, जबकि 25,400 से 25,800 की कॉल्स में भी सक्रिय ट्रेडिंग देखी गई। निफ्टी 25,550 के ऊपर ट्रेड करता रहा, तो शॉर्ट-कवरिंग की संभावना बन सकती है।

52,500 और 53,000 की स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल राइटिंग से बैंक निफ्टी को 52,350 – 52,450 के बीच महत्वपूर्ण प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है, जबकि 52,000 की पुट पर भारी राइटिंग से 52,050 – 51,950 के स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।

एफआईआई और डीआईआई गतिविधियां

मंगलवार को एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स के 6,800 कॉन्ट्रैक्ट्स की खरीदारी की, जिसकी कुल कीमत ₹425.94 करोड़ रही। निफ्टी फ्यूचर्स के 7,550 कॉन्ट्रैक्ट्स खरीदे गए, जबकि बैंक निफ्टी फ्यूचर्स के 400 और मिडकैप निफ्टी फ्यूचर्स के 490 कॉन्ट्रैक्ट्स बेचे गए। ओपन इंटरेस्ट में 1.1% की वृद्धि हुई, जिसमें बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में 7.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

तेजी और मंदी वाले स्टॉक्स

मंगलवार को महा‍नगर गैस (MGL) और हीरो मोटोकॉर्प में तेज खरीदारी देखी गई। इन शेयरों में क्रमशः 4.7% और 3.2% की बढ़त के साथ ओआई में 20% और 8.2% की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, गुजरात गैस, अपोलो टायर्स, अशोक लीलैंड, टाटा केमिकल्स और पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट के साथ ओआई में बढ़ोतरी देखी गई, जिससे इन स्टॉक्स में शॉर्ट पोजीशन बनने के संकेत मिले हैं।

बुधवार को F&O प्रतिबंधित स्टॉक्स

बुधवार को बायोकॉन और PNB को F&O प्रतिबंध सूची में जोड़ा गया है, जबकि बंधन बैंक और चंबल फर्टिलाइजर्स को इस सूची से हटा दिया गया है। बाकी 8 स्टॉक्स वही हैं: आरती इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी, बिरलासॉफ्ट, GNFC, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, LIC हाउसिंग फाइनेंस, और RBL बैंक।

First Published - September 18, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट