facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

32% रिटर्न के लिए खरीदें Retail Stock! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ सेट किए नए टारगेट

सस्ते में अच्छी क्वॉलिटी! विशाल मेगा मार्ट की रणनीति बना रही है इसे एक मजबूत प्लेयर

Last Updated- April 08, 2025 | 7:02 PM IST
Vishal Mega Mart Outlet

विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) ने एफएमसीजी सेगमेंट में अपनी खास रणनीति के तहत प्राइवेट लेबल ब्रांड्स को जिस तरीके से बढ़ावा दिया है, वह इसे अन्य रिटेल कंपनियों से अलग बनाता है। इसकी एफएमसीजी बिक्री में लगभग 27% हिस्सा प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट्स से आता है। कंपनी बड़े साइज वाले पैक्स बेचती है, जिससे उपभोक्ताओं को लंबी अवधि के लिए सस्ते और किफायती दामों पर जरूरी सामान मिल जाता है। इससे न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होता है, बल्कि यह विशाल को दूसरी कैटेगरीज जैसे कपड़े और जनरल मर्चेंडाइज़ में भी नए ग्राहक जोड़ने में मदद करता है।

ब्रांडेड क्वॉलिटी, लेकिन अपने नाम से

प्राइवेट लेबल्स को लोग अकसर सस्ता लेकिन कम क्वालिटी वाला मानते हैं, लेकिन विशाल मेगा मार्ट ने इस सोच को बदलने की कोशिश की है। इसके प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट्स बनाने के लिए कंपनी ने नामी और भरोसेमंद कंपनियों से साझेदारी की है। इसका मकसद है – कम कीमत पर वही क्वालिटी देना जो ब्रांडेड प्रोडक्ट्स में मिलती है। उदाहरण के लिए, विशाल की कॉफी और चाय ‘Full Bloom’ ब्रांड के तहत आती है, जिसे क्रमश: CCL प्रोडक्ट्स और Goodricke जैसी स्थापित कंपनियां बनाती हैं। वहीं इसके ‘First Crop’ बिस्किट्स United Biscuits बनाता है, जो McVitie’s जैसी ग्लोबल कंपनियों का हिस्सा है। इसी तरह नूडल्स Indo Nissin बनाती है और नमकीन Bikanervala जैसी कंपनी। ऐसे मजबूत निर्माताओं के साथ काम करना विशाल को न केवल भरोसेमंद बनाता है, बल्कि इसकी सप्लाई व्यवस्था और क्वालिटी कंट्रोल को भी बेहतर करता है।

जहां बाकी कंपनियां पीछे, वहां विशाल आगे

आज के समय में जब रिटेल कंपनियां तेजी से क्विक कॉमर्स और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं, विशाल मेगा मार्ट ने प्राइवेट लेबल के जरिए अपने लिए एक अलग रास्ता बनाया है। D-Mart और Reliance Retail जैसे बड़े नामों की तुलना में विशाल के प्राइवेट लेबल्स का योगदान कहीं अधिक है — करीब 40%। कंपनी की रणनीति साफ है: अच्छी क्वालिटी, कम कीमत और ज्यादा मात्रा। यही वजह है कि विशाल उन ग्राहकों को भी अपनी ओर खींच रहा है जो ब्रांडेड प्रोडक्ट्स खरीदने से हिचकिचाते हैं लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते।

ग्रोथ के आंकड़े और निवेश का नजरिया

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, FY24 से FY27 के बीच विशाल मेगा मार्ट की कमाई (Revenue) 19%, ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) 20% और शुद्ध मुनाफा (PAT) 29% की दर से बढ़ सकता है। इसी आधार पर शेयर का टारगेट प्राइस ₹140 तय किया गया है, जो इसके मौजूदा भाव ₹106 से लगभग 32% ऊपर है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग दी है, यानी निवेश की सलाह दी है।

कुछ जोखिम भी हैं सामने

जहां एक तरफ कंपनी की रणनीति मजबूत दिखती है, वहीं दूसरी ओर कुछ जोखिम भी नजर आते हैं। अगर कंपनी नए स्टोर्स खोलने में धीमी रही, या फिर इसके प्रमुख मैनेजमेंट सदस्य कंपनी छोड़ गए, तो इसका असर ग्रोथ पर पड़ सकता है। इसके अलावा, अगर ग्राहक तेजी से क्विक कॉमर्स और सुविधा वाले खरीदारी प्लेटफॉर्म की ओर शिफ्ट हो जाते हैं, तो यह भी एक चुनौती बन सकता है।

कुल मिलाकर, विशाल मेगा मार्ट ने अपनी रणनीति को उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार ढाला है — जहां सस्ती चीजों में क्वालिटी और भरोसा भी हो। इसकी यही रणनीति इसे बाकी रिटेल कंपनियों से अलग और आगे रखती है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट इस स्टॉक को निवेश के लिए आकर्षक मानती है और आने वाले समय में इसके बेहतर रिटर्न की संभावना बताती है।

डिस्क्लेमर: यह ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित जानकारी है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - April 8, 2025 | 6:58 PM IST

संबंधित पोस्ट