facebookmetapixel
UPI Payment लिमिट में हुआ बड़ा बदलाव, अब एक क्लिक में लाखों का पेमेंट संभवShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्न

Top-5 Mid Cap Fund: जुलाई में मिड कैप फंड में 5,182.49 करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे यह इक्विटी कैटेगरी में निवेश जुटाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे।

Last Updated- September 08, 2025 | 7:01 PM IST
Mutual Fund
Photo: Freepik

Top-5 Mid Cap Fund: शेयर बाजार टैरिफ वॉर और जियोपॉलिटिकल टेंशन जैसी चुनौतियों के बीच भले ही भारी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा हो, लेकिन मिड कैप फंड्स ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। इन फंड्स ने पिछले पांच साल में निवेशकों की वेल्थ को तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है। जुलाई में मिड कैप फंड में 5,182.49 करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे यह इक्विटी कैटेगरी में निवेश जुटाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे। इस कैटेगरी के टॉप-5 फंड्स ने बीते पांच सालों में 29% से 34% तक का शानदार रिटर्न दिया है, जबकि सभी मिड कैप फंड्स का 5 साल का औसत रिटर्न 20% से ऊपर रहा। SIP करने वाले निवेशकों को भी 24-30% के बीच का रिटर्न मिला है, जिससे यह कैटेगरी लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो रही है।

Also Read: Mutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

निवेशकों को हर साल मिला 29-34% रिटर्न

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मिड कैप फंड्स की टॉप 5 स्कीम्स में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड, एडलवाइस मिड कैप फंड, इन्वेस्को इंडिया मिड कैप फंड, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड और एचडीएफसी मिड कैप फंड शामिल हैं। इन फंड्स ने बीते 5 साल में इन फंड्स ने निवेशकों को बीते पांच साल में 29 से 34% से ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न दिया है। जिससे पांच साल में उनकी वेल्थ तीन से चार गुना तक बढ़ गई है।

Scheme Return on 5 Year (%) Fund Value in lakh
Motilal Oswal Midcap Fund 34.96 ₹4.48
Edelweiss Mid Cap Fund 30.90 ₹3.84
Invesco India Mid Cap Fund 29.80 ₹3.68
Nippon India Growth Mid Cap Fund 29.76 ₹3.68
HDFC Mid Cap Fund 29.56 ₹3.65

(सोर्स- AMFI, स्कीम्स का रिटर्न 5 सितंबर 2025 की NAV के आधार पर।)

उदाहरण से समझते हैं- मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते पांच साल में 34.96% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 4.48 लाख रुपये हो गई होती। हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि म्युचुअल फंड में पिछला रिटर्न कभी भी भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर रिटर्न पर होता है।

Also Read: Flexi Cap Funds पर लट्टू हो रहे निवेशक, 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3.5 लाख; 25-28% तक मिला रिटर्न

मिड कैप फंड क्या है?

मिड-कैप फंड एक ओपना एंडेड इक्विटी म्युचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश करता है। ये कंपनियां मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर 101 से 250 रैंक के बीच आती हैं। ये फंड लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ का लक्ष्य रखते हैं और उन कंपनियों की विकास क्षमता का लाभ उठाते हैं, जो बाजार में मौजूद हैं लेकिन अभी मार्केट लीडर नहीं बनी हैं। मिड-कैप फंड लार्ज कैप फंड की स्थिरता और स्मॉल-कैप फंड की हाई ग्रोथ संभावनाओं का मिश्रण पेश करते हैं। मिड-कैप फंड आमतौर पर उन निवेशकों के लिए बेहतर होते हैं, जिनकी जोखिम लेने की क्षमता मिड से हाई लेवल की है और लंबी अवधि तक निवेश करना चाहते हैं।


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 8, 2025 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट