facebookmetapixel
देश को वैश्विक स्तर के बैंकों की जरूरत; RBI और फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स के साथ बातचीत जारी: सीतारमणभारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

Budget 2025: बजट के बाद ये 5 रेलवे शेयर बन सकते हैं रॉकेट, 32% तक अपसाइड की संभावना, चेक करें टेक्निकल चार्ट

बजट 2025 में रेलवे सेक्टर पर बड़ा फोकस, 5 शेयरों में दिख रही 32% तक रिटर्न की संभावना।

Last Updated- January 27, 2025 | 9:14 PM IST
railway

केंद्रीय बजट 2025 आने वाला है, और इस बार सभी की नजरें रेलवे पर टिकी हुई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, शनिवार को अपना आठवां बजट पेश करेंगी। इसी दिन रेलवे बजट भी संसद में रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार रेलवे के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कैपेक्स रखा जा सकता है, जो पिछले साल के 2.65 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इंडस्ट्री को उम्मीद है कि सरकार फ्रेट ऑपरेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़े ऐलान करेगी। साथ ही, नेट जीरो मिशन को देखते हुए रेलवे और जलमार्ग पर फोकस बढ़ सकता है। इस बार के बजट में रेलवे फंडिंग में 10-20% तक की बढ़ोतरी की चर्चा है।

अब आइए जानते हैं उन शेयरों के बारे में जो बजट के बाद रफ्तार पकड़ सकते हैं।

IRCTC

वर्तमान कीमत: ₹757
अपसाइड की संभावना: 16%
सपोर्ट लेवल: ₹747, ₹720
रेजिस्टेंस लेवल: ₹814, ₹830, ₹840

आईआरसीटीसी के शेयर ₹747 के करीब सपोर्ट लेवल ले रहे हैं। अगर यह स्तर बना रहा, तो शेयर ₹878 तक जा सकता है। बीच में ₹830 और ₹840 के लेवल पर थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन निवेशकों को लंबी रेस का घोड़ा बनने का इंतजार करना चाहिए। टेक्निकल चार्ट के मुताबिक शेयर की 16% उछाल की संभावना है।

RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड)

वर्तमान कीमत: ₹392
अपसाइड की संभावना: 32.7%
सपोर्ट लेवल: ₹390
रेजिस्टेंस लेवल: ₹455

आरवीएनएल के शेयर ₹390 पर मजबूत सपोर्ट लेवल के साथ टिके हुए हैं। अगर यह ₹455 के ऊपर निकल गया, तो सीधा ₹520 तक की उड़ान भर सकता है। बजट में कुछ खास ऐलान हुआ, तो यह शेयर रॉकेट बन सकता है!

Texmaco Rail

वर्तमान कीमत: ₹181
अपसाइड की संभावना: 21.6%
सपोर्ट लेवल: ₹178
रेजिस्टेंस लेवल: ₹207, ₹211

टेक्समैको रेल के शेयर ₹178 के आसपास टिके हुए हैं। यहां से अगर ऊपर बढ़े, तो ₹220 तक जा सकते हैं। बजट में रेलवे के लिए कुछ बड़ा हुआ, तो यह स्टॉक भी मुनाफे की पटरी पर दौड़ सकता है।

Container Corporation (कंटेनर कॉर्पोरेशन)

वर्तमान कीमत: ₹737
अपसाइड की संभावना: 20.8%
सपोर्ट लेवल: ₹718
रेजिस्टेंस लेवल: ₹808, ₹824, ₹837

यह शेयर पिछले कुछ महीनों से गिरावट पर है, लेकिन अब ₹718 के मजबूत सपोर्ट लेवल पर है। यहां से यह ₹890 तक जा सकता है। बजट में अगर माल ढुलाई या इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया, तो इस शेयर का गेम बदल सकता है।

RailTel (रेलटेल)

वर्तमान कीमत: ₹367
अपसाइड की संभावना: 25.3%
सपोर्ट लेवल: ₹355, ₹345
रेजिस्टेंस लेवल: ₹404, ₹420, ₹430

रेलटेल ₹355 पर सपोर्ट लेवल ले रहा है। यहां से यह ₹460 तक का सफर तय कर सकता है। सरकार ने डिजिटलाइजेशन और रेलवे पर फोकस बढ़ाया, तो रेलटेल के शेयर में नई जान आ सकती है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी देने के मकसद से लिखा गया है। इसमें दिए गए आंकड़े और जानकारी निवेश के सुझाव या सिफारिश के रूप में न लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, और किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - January 27, 2025 | 9:09 PM IST

संबंधित पोस्ट