facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

जनवरी में ETF लॉन्च के बाद से Bitcoin 35 फीसदी चढ़ा, निवेश को लेकर जानें एनालिस्ट की राय

Bitcoin की कीमत 10 जनवरी, 2024 को 46,106 डॉलर से बढ़कर 1 मार्च, 2024 को 62,500 डॉलर हो गई।

Last Updated- March 03, 2024 | 5:47 PM IST
24 घंटे में Bitcoin 8 फीसदी टूटा, क्या आगे भी आएगी गिरावट? , Bitcoin fell 8 percent in 24 hours, will it fall further?

बिटकॉइन (Bitcoin) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। पहले बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के लॉन्च के बाद से, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) बिटकॉइन के मूल्य में करीब 35 फीसदी की वृद्धि हुई है। बिटकॉइन में तेजी के पीछे कई कारण है। इसमें सबसे प्रमुख ETF लॉन्च होने के कारण बिटकॉइन की बढ़ती पहुंच और वैधता है।

2 महीने में Bitcoin की कीमत 35 फीसदी बढ़ी

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत 10 जनवरी, 2024 को 46,106 डॉलर से बढ़कर 1 मार्च, 2024 को 62,500 डॉलर हो गई। यह उछाल केवल दो महीनों से कम समय में 35 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। शुक्रवार के कारोबार में, बिटकॉइन शाम 4:10 बजे पर 62,000 डॉलर के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा था।

पिछले चार महीनों में टोकन की कीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा, प्रचलन में मौजूद सभी बिटकॉइन की कीमत दो सालों में पहली बार इस महीने 2 लाख करोड़  डॉलर से ज्यादा हो गई है। 2022 में मंदी के बाजार के दौरान, जब FTX और अन्य क्रिप्टो प्लेटफॉर्म गिर गए, तो सीमा लगभग 820 अरब डॉलर तक गिर गई थी।

अमेरिकी प्रतिभूति नियामक ने बिटकॉइन को ट्रैक करने के लिए 10 जनवरी को पहले अमेरिकी-सूचीबद्ध एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) को मंजूरी दे दी, जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी और व्यापक क्रिप्टो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण पल था।

Also read: भारत अगले 5 साल में चिप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक ताकत बनकर उभरेगा: अश्विनी वैष्णव

बिटकॉइन पर निवेशक बुलिश

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टो उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ मुख्य रूप से बिटकॉइन की निवेश संभावनाओं के बारे में आशावादी बने हुए हैं। आगामी बिटकॉइन हॉल्टिंग इवेंट से प्रेरित मूल्य वृद्धि जारी रहने की उम्मीद के साथ, समग्र भावना तेजी की है।

कॉइनस्विच वेंचर्स (CoinSwitch Ventures) के इन्वेस्टमेंट हेड पार्थ चतुर्वेदी ने कहा, ‘Blackrock के पास अब बिटकॉइन होल्डिंग्स में लगभग 7 अरब डॉलर और Fidelity के पास लगभग 5 अरब डॉलर हैं, जो नए लॉन्च किए गए ETF के लिए बड़ी संख्या है।’

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल 11 जनवरी को लॉन्च होने के बाद से, बिटकॉइन ETF ने 5.6 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है। आने वाले दिनों में, विशेषज्ञों का सुझाव है कि बिटकॉइन लगभग 69,000 डॉलर के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचने की ओर बढ़ रहा है।

First Published - March 3, 2024 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट