facebookmetapixel
ट्रेड डील पर बातचीत बहाल होने की उम्मीद से बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ाबाढ़ से फसलें को नुकसान, फिर भी सरकार ने वर्ष 2025-26 में ज्यादा अनाज उगाने का लक्ष्य रखाSEBI की गहन जांच से अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर सख्ती बढ़ने की संभावनाiPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? Croma, Vijay Sales या Reliance Digital… जानिए कहां मिल रही हैं बेस्ट डील्सरिटेल निवेशकों ने डायरेक्ट इन्वेस्टिंग से बनाई दूरी, 2025 में नेट इनफ्लो 90% घटा; म्युचुअल फंड्स बने पसंदीदायूपी में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा, संत कबीर के नाम से खुलेंगे टेक्सटाइल पार्कMother Dairy ने किस प्रोडक्ट के कितने दाम घटाए? दूध, पनीर से लेकर आइसक्रीम तक की नई रेट लिस्टGold-Silver Price Today: सोना-चांदी ऑलटाइम हाई पर, फेड के रेट कट की उम्मीदों से मिल रहा दमटीम इंडिया की जर्सी पर अब चमकेगा अपोलो टायर्स, ड्रीम11 की जगह बना नया स्पॉन्सरLIC ने बेचे 1.36 करोड़ शेयर, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाई

LIC ने बेचे 1.36 करोड़ शेयर, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाई

बीते चार सालों में ओपन मार्केट से बिक्री कर LIC ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 9.5% से घटाकर 7.5% कर दी।

Last Updated- September 16, 2025 | 3:27 PM IST
LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 9.5% से घटाकर 7.5% कर दी है। इस फैसले की जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दिए गए एक आधिकारिक लेटर (फॉर्मल डिस्क्लोजर लेटर) में दी। LIC ने 23 नवंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2025 के बीच खुले बाजार (open market) में शेयर बेचे। इस दौरान निगम ने 1,36,67,607 शेयरों की बिक्री की। बिक्री के बाद LIC की हिस्सेदारी 6,47,02,813 शेयरों से घटकर 5,10,35,206 शेयर रह गई। इस तरह LIC की हिस्सेदारी कंपनी की कुल इक्विटी में 9.507% से घटकर 7.499% रह गई।

इसी बीच, मंगलवार दोपहर 2:51 बजे ग्रासिम का शेयर भाव बीएसई पर ₹2839 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 1.28% ज्यादा था। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों ने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में शेयर 1% से ज्यादा चढ़ा है और तीन महीने में 5% की बढ़त दर्ज की है। पिछले छह महीनों में यह शेयर 18% ऊपर गया है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 15% की तेजी आई है।

Also Read | AI और प्राइवेट क्रेडिट बने फैमिली ऑफिसेज की पहली पसंद, रिस्क लेने को तैयार निवेशक

हालांकि, पिछले एक साल में ग्रासिम के शेयर लगभग सपाट (flat) रहे हैं। लेकिन लंबी अवधि में यह शेयर निवेशकों के लिए ‘मल्टीबैगर’ साबित हुआ है। पिछले पांच सालों में इसने 292% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

First Published - September 16, 2025 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट