facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

LIC ने बेचे 1.36 करोड़ शेयर, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाई

बीते चार सालों में ओपन मार्केट से बिक्री कर LIC ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 9.5% से घटाकर 7.5% कर दी।

Last Updated- September 16, 2025 | 3:27 PM IST
LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 9.5% से घटाकर 7.5% कर दी है। इस फैसले की जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दिए गए एक आधिकारिक लेटर (फॉर्मल डिस्क्लोजर लेटर) में दी। LIC ने 23 नवंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2025 के बीच खुले बाजार (open market) में शेयर बेचे। इस दौरान निगम ने 1,36,67,607 शेयरों की बिक्री की। बिक्री के बाद LIC की हिस्सेदारी 6,47,02,813 शेयरों से घटकर 5,10,35,206 शेयर रह गई। इस तरह LIC की हिस्सेदारी कंपनी की कुल इक्विटी में 9.507% से घटकर 7.499% रह गई।

इसी बीच, मंगलवार दोपहर 2:51 बजे ग्रासिम का शेयर भाव बीएसई पर ₹2839 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 1.28% ज्यादा था। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों ने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में शेयर 1% से ज्यादा चढ़ा है और तीन महीने में 5% की बढ़त दर्ज की है। पिछले छह महीनों में यह शेयर 18% ऊपर गया है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 15% की तेजी आई है।

Also Read | AI और प्राइवेट क्रेडिट बने फैमिली ऑफिसेज की पहली पसंद, रिस्क लेने को तैयार निवेशक

हालांकि, पिछले एक साल में ग्रासिम के शेयर लगभग सपाट (flat) रहे हैं। लेकिन लंबी अवधि में यह शेयर निवेशकों के लिए ‘मल्टीबैगर’ साबित हुआ है। पिछले पांच सालों में इसने 292% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

First Published - September 16, 2025 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट