मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज ने गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर 500 रुपये पर सूचीबद्घ हुआ, जो उसके निर्गम भाव से 73 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर कारोबार सत्र के आखिर में 595 रुपये पर बंद हुआ, जो उसके निर्गम भाव से 106 प्रतिशत ऊपर है। मिसेज बेक्टर्स ने बर्गर किंग और हैप्पिएस्ट माइंड्स के बाद 2020 में सूचीबद्घता पर सबसे बड़ी तेजी दर्ज की है। बर्गर किंग और हैप्पिएस्ट माइंड्स में पहले दिन 130 और 123 प्रतिशत की तेजी दर्ज की थी। मिसेज बेक्टर्स में प्रवर्तक शेयरधारिता की वैल्यू 864 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,787 करोड़ रुपये हो गई है। सूचीबद्घता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,498 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मिसेज बेक्टर्स के आईपीओ को 198 गुना का अभिदान मिला और उसने 40,000 करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा के आवेदन हासिल किए थे। आकार में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ के लिए, यह सर्वाधिक अभिदान था। इससे पहले सिर्फ तीन छोटे निर्गमों ने ही 200 गुना से ज्यादा का अभिदान हासिल किया था।
अमीर निवेशकों ने मिसेज बेक्टर्स के आईपीओ पर 33,800 करोड़ रुपये के दांव लगाए थे। एचएनआई हिस्से को 620 गुना से ज्यादा आवेदन मिले। वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) हिस्से को 177 गुना अभिदान मिला था और रिटेल श्रेणी के लिए यह करीब 30 गुना रहा। भारी अभिदान की वजह से निवेशकों को कम शेयर आवंटित किए गए थे। वहीं छोटे निवेशकों को सिर्फ एक लॉट या 50 शेयर ही मिले। एचएनआई के लिए आवंटित सर्वाधिक शेयर संख्या 953 थी। विश्लेषकों ने निवेशकों को तेजी के बावजूद इस शेयर को बनाए रखने का सुझाव दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी उत्तर भारत में अपनी ब्रांड पहचान और व्यापक वितरण नेटवर्क को देखते हुए पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री में वृद्घि पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।
