facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bharati Hexacomm IPO: एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री, एयरटेल की कंपनी के आईपीओ के लिए SEBI ने दी मंजूरी

ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक राजस्व के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है

Last Updated- March 20, 2024 | 10:23 AM IST
आगाज पर चमका भारती हेक्साकॉम, 43 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज,Bharti Hexacom shines on debut, registers 43 percent growth

Bharti Hexacom IPO: बाजार में जल्द ही एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री होने वाली है। भारती एयरटेल की सब्सडियरी भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

ओएफएस के तहत, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 10 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। हेक्साकॉम के IPO में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा और यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) पर आधारित होगा।

OFS के जरिए कंपनी की इकलौती पब्लिक शेयरहोल्डर, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड अपने 10 करोड़ शेयरों को बेचेगी। यानी की आईपीओ से मिलने वाली पूरी धनराशि कंपनी के पास न जाकर, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास जाएगी। SEBI ने इसके आईपीओ आवदेन पर 11 मार्च को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था।

ये भी पढ़ें- Signoria Creation IPO: सिग्नोरिया क्रिएशन के IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 101% का मुनाफा

कंपनी के बारे में

कंपनी राजस्थान और पूर्वोत्तर में टेलीकॉम सेवाएं मुहैया कराती है। भारती एयरटेल के पास कंपनी की 70% इक्विटी शेयर पूंजी है और टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से सरकार के पास 30% हिस्सेदारी है।

यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक राजस्व के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ये भी पढ़ें- Vishwas Agri Seeds IPO: अगले हफ्ते आ रहा है 26 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड पढ़ें सारी डिटेल्स 

वित्तीय सेहत

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी ने FY23 में 549.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 67.2 प्रतिशत की गिरावट है। वित्त वर्ष 2012 में इसका लाभ 1,951.1 करोड़ रुपये था। सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त छह महीने की अवधि में, शुद्ध लाभ साल-दर-साल 64.6 प्रतिशत गिरकर 69.1 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन इसी अवधि के दौरान राजस्व 8 प्रतिशत बढ़कर 3,420.2 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - March 20, 2024 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट