facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Vishwas Agri Seeds IPO: अगले हफ्ते आ रहा है 26 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड पढ़ें सारी डिटेल्स 

साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.72 प्रतिशत बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- March 17, 2024 | 3:14 PM IST
guar fali
प्रतीकात्मक तस्वीर

Vishwas Agri Seeds IPO: कृषि क्षेत्र में बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनी विश्वास एग्री सीड्स का आईपीओ अगले हफ्ते की 21 मार्च को आ रहा है।
आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक निवेशक इसमें 26 मार्च तक बोली लगा सकते हैं। 26 मार्च को ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

कंपनी के 25.80 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके लिए लॉट साइज 1600 शेयर है। इस आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

1 अप्रैल को होगी लिस्टिंग

कंपनी की NSE SME पर लिस्टिंग 1 अप्रैल को हो सकती है। आईपीओ के प्रमोटर्स की बात करें तो अशोकभाई सिबाभाई गजेरा, भरतभाई सिबाभाई गजेरा, दिनेशभाई मधाभाई सुवागिया और कुछ अन्य लोग प्रमोटर्स में शामिल हैं। आईपीओ के लिए Isk Advisors Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर और Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें- US Fed पर होगी बाजार की नजर, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों से तय होगी बाजार की चाल

कंपनी के बारे में

साल 2013 में बनी कंपनी कृषि बीजों की प्रोसेसिंग और उन्हें किसानों को सप्लाई करने का काम करती है।

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.72 प्रतिशत बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा था। वहीं शुद्ध मुनाफा इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - March 17, 2024 | 2:24 PM IST

संबंधित पोस्ट