facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

Vishwas Agri Seeds IPO: अगले हफ्ते आ रहा है 26 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड पढ़ें सारी डिटेल्स 

साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.72 प्रतिशत बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- March 17, 2024 | 3:14 PM IST
guar fali
प्रतीकात्मक तस्वीर

Vishwas Agri Seeds IPO: कृषि क्षेत्र में बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनी विश्वास एग्री सीड्स का आईपीओ अगले हफ्ते की 21 मार्च को आ रहा है।
आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक निवेशक इसमें 26 मार्च तक बोली लगा सकते हैं। 26 मार्च को ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

कंपनी के 25.80 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके लिए लॉट साइज 1600 शेयर है। इस आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

1 अप्रैल को होगी लिस्टिंग

कंपनी की NSE SME पर लिस्टिंग 1 अप्रैल को हो सकती है। आईपीओ के प्रमोटर्स की बात करें तो अशोकभाई सिबाभाई गजेरा, भरतभाई सिबाभाई गजेरा, दिनेशभाई मधाभाई सुवागिया और कुछ अन्य लोग प्रमोटर्स में शामिल हैं। आईपीओ के लिए Isk Advisors Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर और Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें- US Fed पर होगी बाजार की नजर, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों से तय होगी बाजार की चाल

कंपनी के बारे में

साल 2013 में बनी कंपनी कृषि बीजों की प्रोसेसिंग और उन्हें किसानों को सप्लाई करने का काम करती है।

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.72 प्रतिशत बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा था। वहीं शुद्ध मुनाफा इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - March 17, 2024 | 2:24 PM IST

संबंधित पोस्ट