facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

Vishwas Agri Seeds IPO: अगले हफ्ते आ रहा है 26 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड पढ़ें सारी डिटेल्स 

साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.72 प्रतिशत बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- March 17, 2024 | 3:14 PM IST
guar fali
प्रतीकात्मक तस्वीर

Vishwas Agri Seeds IPO: कृषि क्षेत्र में बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनी विश्वास एग्री सीड्स का आईपीओ अगले हफ्ते की 21 मार्च को आ रहा है।
आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक निवेशक इसमें 26 मार्च तक बोली लगा सकते हैं। 26 मार्च को ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

कंपनी के 25.80 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके लिए लॉट साइज 1600 शेयर है। इस आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

1 अप्रैल को होगी लिस्टिंग

कंपनी की NSE SME पर लिस्टिंग 1 अप्रैल को हो सकती है। आईपीओ के प्रमोटर्स की बात करें तो अशोकभाई सिबाभाई गजेरा, भरतभाई सिबाभाई गजेरा, दिनेशभाई मधाभाई सुवागिया और कुछ अन्य लोग प्रमोटर्स में शामिल हैं। आईपीओ के लिए Isk Advisors Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर और Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें- US Fed पर होगी बाजार की नजर, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों से तय होगी बाजार की चाल

कंपनी के बारे में

साल 2013 में बनी कंपनी कृषि बीजों की प्रोसेसिंग और उन्हें किसानों को सप्लाई करने का काम करती है।

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.72 प्रतिशत बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा था। वहीं शुद्ध मुनाफा इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - March 17, 2024 | 2:24 PM IST

संबंधित पोस्ट