facebookmetapixel
क्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदीइंडिगो के खिलाफ शिकायत पर डीजीसीए ने सीसीआई को सौंपा डेटा

Bharat Coking Coal IPO: GMP 45% ऊपर, पहले ही दिन 8 गुना अप्लाई; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ?

Bharat Coking Coal IPO: भारत कोकिंग आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला है। आईपीओ को पहले ही दिन 8.18 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- January 12, 2026 | 9:13 AM IST
Bharat Coking Coal IPO

Bharat Coking Coal IPO: कोल इंडिया के मालिकाना हक वाली कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के आईपीओ को अप्लाई करने का सोमवार (12 जनवरी) को दूसरा दिन है। इश्यू को पहले दिन निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला और इसे 8 गुना ज्यादा अप्लाई किया गया। यह आईपीओ साल 2026 का पहला पब्लिक इश्यू है। यह आईपीओ 9 जनवरी को खुल और 13 जनवरी तक अप्लाई करने के लिए खुला रहेगा।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एक लॉट में 600 शेयर रखे गए हैं। रिटेल निवेशक को न्यूनतम 600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 13,800 करोड़ रुपये का निवेश जरूरी है।

बता दें 1,078.68 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है। इसमें प्रमोटर कोल इंडिया लिमिटेड 46.57 करोड़ शेयर बेच रही है। इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई पैसा नहीं मिलेगा। रिटेल निवेशक कम से कम 600 शेयर और उसके बाद उसी के मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं। इस इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB), 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व है।

Bharat Coking Coal IPO Subscription Status

भारत कोकिंग आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला है। आईपीओ को पहले ही दिन 8.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू को 34,69,46,500 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,83,88,25,600 शेयरों के लिए बोलियां मिली। सबसे ज्यादा बोलियां नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) की तरफ से देखने को मिली जिन्होंने इश्यू को पहले दिन 16.45 गुना अप्लाई किया है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों ने 9.45 गुना और क्वालिफाइड निवेशकों ने 30 प्रतिशत अप्लाई किया।

Bharat Coking Coal IPO GMP

भारत कोकिंग आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट में भारत कोकिंग कोल के शेयर सोमवार को 33.6 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह अपर प्राइस बैंड 23 रुपये से 10.6 रुपये या लगभग 46.09 फीसदी ज्यादा है। इससे शेयर की लिस्टिंग को लेकर बाजार में अच्छी उम्मीदें दिखती हैं।

Bharat Coking Coal IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मुताबिक, भारत कोकिंग कोल इंडस्ट्री में कंपनी की मजबूत बाजार हिस्सेदारी है और वित्त वर्ष 2024-25 की अनुमानित कमाई के आधार पर 8.64 गुना P/E पर इसका वैल्यूएशन संतुलित माना जा सकता है। कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन अब तक स्थिर और मजबूत रहा है। इसी को देखते हुए ब्रोकरेज ने लिस्टिंग गेन के उद्देश्य से इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

वहीं, मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट राजन शिंदे का कहना है कि यह आईपीओ निवेशकों को भारत की कोकिंग कोल वैल्यू चेन में एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक एसेट में निवेश का अवसर देता है। झरिया कोलफील्ड में बड़े कोयला भंडार, कोकिंग कोल वॉशरी क्षमता में अग्रणी स्थिति और मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के कारण कंपनी को लागत में बढ़त और ऊंची एंट्री बैरियर का फायदा मिलता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, 23 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 10,711 करोड़ रुपये का मार्केट कैप आकर्षक और वाजिब है। इसलिए उन्होंने भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है।

First Published - January 12, 2026 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट