facebookmetapixel
CIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाह

जियो फाइनैंशियल से होड़ की तैयारी में बजाज फाइनैंस

जियो फाइनैंशियल टिकाऊ उपभोक्ता और रिलायंस के स्वामित्व वाले लाइफस्टाइल स्टोर में प्रायोगिक तौर पर उधारी की सेवा शुरू कर चुकी है।

Last Updated- September 25, 2023 | 10:08 PM IST
Bajaj Finance

देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनैंस करीब चार साल के अंतराल के बाद पूंजी जुटाने जा रही है। 5 अक्टूबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक तरजीही इश्यू या पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये रकम जुटाने की मंजूरी देने के लिए होगी। हालांकि पूरी कवायद नियामकीय व शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

विश्लेषकों ने कहा, यह कदम अनुमान से पहले उठाया जा रहा है और उपभोक्ता उधारी क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा (खास तौर से जियो फाइनैंशियल की शुरुआत के बाद) की वजह से ऐसा हो सकता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा है, हमारे पास हालांकि जियो फाइनैंशियल की कारोबारी योजना की विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन उसकी योजना शुरू में उपभोक्ता व मर्चेंट उधारी में उतरने की है।

खबरें बताती है कि जियो फाइनैंशियल टिकाऊ उपभोक्ता और रिलायंस के स्वामित्व वाले लाइफस्टाइल स्टोर में प्रायोगिक तौर पर उधारी की सेवा शुरू कर चुकी है। एमकैप के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी जियो फाइनैंसियल का इरादा उपभोक्ता उधारी, बीमा ब्रोकिंग, पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस, अकाउंट एग्रीगेटर बिजनेस में उतरने और परिसंपत्ति प्रबंधन सेवा देने का है।

प्रबंधन के मुताबिक, जियो फाइनैंशियल का जोर परिचालन स्तर पर क्रियान्वयन पर है, जिसे बैंकिंग कॉरोसपोंडेंट व मर्चेंट नेटवर्क से सहारा मिलेगा, जो उसे विभिन्न वितरण चैनल व क्रॉस-सेल अवसर के जरिये वित्तीय योजनाओं की विविध रेंज की पेशकश में सक्षम बना सकता है।

ऐसे में पूंजी जुटाने की कवायद प्रतिस्पर्धा की बात स्वीकार किए बिना बजाज फाइनैंस की तैयारी का हिस्सा है ताकि अगले कुछ वर्षों में उभरती प्रतिस्पर्धा का सामना कर सके। विश्लेषकों ने ये बातें कही।

एक्सचेंजों पर बजाज फाइनैंस का शेयर कारोबारी सत्र में 5 फीसदी तक उछल गया, लेकिन अंत में 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 7,819 रुपये पर बंद हुआ। उधर, बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.2 फीसदी की तेजी आई। इसकी तुलना में बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स महज 15 अंकों की बढ़त के साथ 66,023 पर बंद हुआ।

लंबी अवधि की वृद्धि को सहारा

वित्त वर्ष 24 की अप्रैल-जून तिमाही में बजाज फाइनैंस की मुख्य प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में सालाना आधार पर 32 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई, जो वित्त वर्ष 23 में 29 फीसदी रही थी।

प्रबंधन को उम्मीद है कि एयूएम की सालाना चक्रवृद्धि रफ्तार अगले कुछ वर्षों में 30 फीसदी से ज्यादा रहेगी, जो पहले 26-27 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।

इसके अलावा बजाज फाइनैंस वाहन, माइक्रोफाइनैंस, ट्रैक्टर, वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में भी प्रवेश कर रही है, जो उसके एयूएम को उम्मीद से ज्यादा बढ़ा सकता है।

खुदरा उधारी में मजबूती को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए का मानना है कि अगले कुछ वर्षों में खुदरा कर्ज की मजबूत रफ्तार के टिके रहने से प्रबंधन शायद पूंजी जुटाने के लिए प्रोत्साहित हुआ होगा। उसने वित्त वर्ष 25-26 में कर्ज की रफ्तार के अनुमान में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

प्रति शेयर आय में सुधार

बजाज फाइनैंस का इरादा सर्वव्यापी वित्तीय सेवा कंपनी बनने का है, जिसका सभी उपभोक्ता टचपॉइंट में वर्चस्व हो। अगर एनबीएफसी अपने नेटवर्थ का 10 से 15 फीसदी जुटाने का फैसला करती है तो इश्यू का आकार 8,000 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) हो सकता है। यह जेफरीज का अनुमान है।

जेफरीज ने कहा, इससे वित्त वर्ष 24 की प्रति शेयर आय और बुक वैल्यू प्रति शेयर 6 फीसदी व 11 फीसदी बढ़ेगी, वहीं इक्विटी पर रिटर्न थोड़ा घटकर 22 फीसदी रह सकता है।

सीएलएसए को 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है और वह बुक वैल्यू प्रति शेयर में 10 से 13 फीसदी की बढ़ोतरी देख रही है।

वित्त वर्ष 19, वित्त वर्ष 17 और वित्त वर्ष 15 में रकम जुटाए जाने के दौरान बजाज फाइनैंस का ट्रेलिंग लिवरेज क्रमश: 6.3 गुना, 6.6 गुना और 6.8 गुना रहा था। अभी उसका एकीकृत लिवरेज (परिसंपत्ति/नेटवर्थ) 5.2 गुना है और पूंजी पर्याप्तता 24.6 फीसदी (जुलाई 2023 में)।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल ने कहा, बजाज फाइनैंस का सालाना इक्विटी रिटर्न पिछली पांच तिमाहियों में 23-23 फीसदी रहा है औ्र हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 24 व वित्त वर्ष 25 में यह 24-25 फीसदी रहेगा। प्रबंधन का लंबी अवधि का इक्विटी रिटर्न का अनुमान 21 से 23 फीसदी है और पूंजी जुटाने की कवायद इक्विटी रिटर्न को अनुमानित दायरे में लाने की कोशिश हो सकती है।

First Published - September 25, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट