facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

3-6 महीने में ₹2,000 के पार जाएगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने दिए 2 शेयरों पर तगड़े टारगेट

रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 3 से 6 महीनों में इन दोनों शेयरों में करीब 10-11% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

Last Updated- April 22, 2025 | 6:05 PM IST
Top stocks 2025

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने दो कंपनियों Ujjivan Small Finance Bank और V2 Retail पर दांव लगाने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 3 से 6 महीनों में इन दोनों शेयरों में करीब 10-11% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में माइक्रोफाइनेंस से जुड़ी दिक्कतें अब धीरे-धीरे सुधर रही हैं और बैंक का फोकस अब सुरक्षित लोन की ओर बढ़ रहा है। वहीं, V2 Retail तेजी से नए शहरों में अपने स्टोर खोल रहा है और सस्ते फैशन की बढ़ती मांग का पूरा फायदा उठा रहा है। दोनों कंपनियों की ग्रोथ रणनीति और बेहतर फाइनेंशियल प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज ने इनमें खरीदारी की सलाह दी है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: बेहतर रिकवरी की उम्मीद

रेटिंग: BUY
करंट प्राइस: ₹44.20
टारगेट प्राइस: ₹49.00
अपसाइड: 11%
समयावधि: 3-6 महीने

Ujjivan Small Finance Bank (UJSFB) छोटे और मिडिल क्लास ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देता है। यह पहले NBFC था जो फरवरी 2017 में स्मॉल फाइनेंस बैंक बना। बैंक का ज़ोर माइक्रोफाइनेंस, सस्ते घरों के लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन जैसी सेवाओं पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की लोन रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। जिन राज्यों में पहले कलेक्शन कम हो रहा था (जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड), वहां अब सुधार दिख रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि साल 2025 की दूसरी छमाही से NPA दबाव और कम होगा और बैंक की बैलेंस शीट मज़बूत होगी।

हालांकि कुछ चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं, लेकिन FY26 से बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी में मज़बूती आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक 11% तक ऊपर जा सकता है, इसलिए खरीदने की सलाह दी गई है।

V2 रिटेल: छोटे शहरों में तेज़ी से बढ़ रहा है कारोबार

रेटिंग: BUY
करंट प्राइस: ₹1831
टारगेट प्राइस: ₹2014
अपसाइड: 10%
समयावधि: 3-6 महीने

V2 Retail देश के छोटे शहरों में सस्ते और ट्रेंडी कपड़े बेचने वाली एक जानी-मानी कंपनी है। कंपनी ने 2025 में कुल 72 नए स्टोर खोले और अब इनकी संख्या 189 हो चुकी है। अगले साल और 90-100 नए स्टोर खोलने की योजना है।

V2 ने हाल ही में अपनी प्राइसिंग रणनीति को बदला है और सस्ते प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ाया है। कंपनी के कपड़ों की मांग लगातार बढ़ रही है, और यही वजह है कि FY25 में स्टोर की बिक्री में 29% की बढ़ोतरी हुई। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 3-4 साल में कंपनी की आमदनी 50% तक बढ़ सकती है और मुनाफा भी दोगुना हो सकता है। ऐसे में ₹2014 का टारगेट रखते हुए ‘BUY’ की सलाह दी गई है। हालांकि, V2 Retail पर BSE द्वारा ASM Stage 4 निगरानी लागू की गई है, जो इसकी व्यापार गतिविधियों पर अतिरिक्त निगरानी रखेगा।

First Published - April 22, 2025 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट