facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

3-6 महीने में ₹2,000 के पार जाएगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने दिए 2 शेयरों पर तगड़े टारगेट

रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 3 से 6 महीनों में इन दोनों शेयरों में करीब 10-11% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

Last Updated- April 22, 2025 | 6:05 PM IST
Top stocks 2025

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने दो कंपनियों Ujjivan Small Finance Bank और V2 Retail पर दांव लगाने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 3 से 6 महीनों में इन दोनों शेयरों में करीब 10-11% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में माइक्रोफाइनेंस से जुड़ी दिक्कतें अब धीरे-धीरे सुधर रही हैं और बैंक का फोकस अब सुरक्षित लोन की ओर बढ़ रहा है। वहीं, V2 Retail तेजी से नए शहरों में अपने स्टोर खोल रहा है और सस्ते फैशन की बढ़ती मांग का पूरा फायदा उठा रहा है। दोनों कंपनियों की ग्रोथ रणनीति और बेहतर फाइनेंशियल प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज ने इनमें खरीदारी की सलाह दी है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: बेहतर रिकवरी की उम्मीद

रेटिंग: BUY
करंट प्राइस: ₹44.20
टारगेट प्राइस: ₹49.00
अपसाइड: 11%
समयावधि: 3-6 महीने

Ujjivan Small Finance Bank (UJSFB) छोटे और मिडिल क्लास ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देता है। यह पहले NBFC था जो फरवरी 2017 में स्मॉल फाइनेंस बैंक बना। बैंक का ज़ोर माइक्रोफाइनेंस, सस्ते घरों के लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन जैसी सेवाओं पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की लोन रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। जिन राज्यों में पहले कलेक्शन कम हो रहा था (जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड), वहां अब सुधार दिख रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि साल 2025 की दूसरी छमाही से NPA दबाव और कम होगा और बैंक की बैलेंस शीट मज़बूत होगी।

हालांकि कुछ चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं, लेकिन FY26 से बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी में मज़बूती आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक 11% तक ऊपर जा सकता है, इसलिए खरीदने की सलाह दी गई है।

V2 रिटेल: छोटे शहरों में तेज़ी से बढ़ रहा है कारोबार

रेटिंग: BUY
करंट प्राइस: ₹1831
टारगेट प्राइस: ₹2014
अपसाइड: 10%
समयावधि: 3-6 महीने

V2 Retail देश के छोटे शहरों में सस्ते और ट्रेंडी कपड़े बेचने वाली एक जानी-मानी कंपनी है। कंपनी ने 2025 में कुल 72 नए स्टोर खोले और अब इनकी संख्या 189 हो चुकी है। अगले साल और 90-100 नए स्टोर खोलने की योजना है।

V2 ने हाल ही में अपनी प्राइसिंग रणनीति को बदला है और सस्ते प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ाया है। कंपनी के कपड़ों की मांग लगातार बढ़ रही है, और यही वजह है कि FY25 में स्टोर की बिक्री में 29% की बढ़ोतरी हुई। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 3-4 साल में कंपनी की आमदनी 50% तक बढ़ सकती है और मुनाफा भी दोगुना हो सकता है। ऐसे में ₹2014 का टारगेट रखते हुए ‘BUY’ की सलाह दी गई है। हालांकि, V2 Retail पर BSE द्वारा ASM Stage 4 निगरानी लागू की गई है, जो इसकी व्यापार गतिविधियों पर अतिरिक्त निगरानी रखेगा।

First Published - April 22, 2025 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट