Atmastco IPO Listing: अत्मास्त्को के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। सीलिंग गिर्डर और रेलवे गिर्डर बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यही कारण रहा कि खुदरा निवेशकों के दम पर इसका आईपीओ 17 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
आईपीओ के तहत 77 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 91 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। यानी कि इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 18 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी बनी रही और ये बढ़कर 95.55 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो निवेशक अब करीब 24 फीसदी मुनाफे में हैं।
ईपीसी ठेकेदार एटमास्टको लिमिटेड ने प्राथमिक बाजार से ₹56.25 करोड़ जुटाने के लिए 15 फरवरी को अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च की।
20 फरवरी को समाप्त हुई बोली
एटमास्टको आईपीओ के लिए बोली 20 फरवरी को समाप्त हो गई और इस इश्यू को निवेशकों की मजबूत भागीदारी मिली क्योंकि इसे इसके ऑफर आकार के मुकाबले 17.61 गुना बुक किया गया था।
एटमास्टको आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 23 फरवरी तय की गई थी और एसएमई आईपीओ आवंटन 22 फरवरी को किया गया था।
एटमास्टको लिमिटेड ने निश्चित मूल्य के इश्यू से ₹56.25 करोड़ जुटाए, जिसमें 54.8 लाख इक्विटी शेयरों के ताजा इश्यू का संयोजन शामिल है, जो कुल मिलाकर ₹42.20 करोड़ है और 18.26 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है, जो कुल मिलाकर ₹14.06 करोड़ है।
एटमास्टको आईपीओ का मूल्य बैंड ₹77 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था और आईपीओ लॉट का आकार 1,600 शेयर था।
एफ़िनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड एटमास्टको आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।