facebookmetapixel
TCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावाUAN याद नहीं है? ऐसे मोबाइल नंबर की मदद से करें अपना EPF बैलेंस चेकयूनिवर्सिटी ऑफ लैंकेस्टर और सरे भारत में खोलेंगे अपना कैंपस, गुजरात और बेंगलुरु को चुनाभारत के अमीरों की दौलत में 9% की गिरावट, चौथे से पांचवें पायदान पर खिसका ये अरबपति, अंबानी अभी भी नंबर 1

Apollo Tyres, MRF और CEAT के शेयरों में बंपर तेजी; तकनीकी चार्ट में आगे 19% तक बढ़त का अनुमान

अपोलो टायर्स और एमआरएफ के शेयरों में पिछले एक महीने में शानदार बढ़ोतरी, तकनीकी चार्ट में आगे भी मजबूती की उम्मीद।

Last Updated- May 08, 2025 | 7:04 PM IST
Apollo Tyres

पिछले एक महीने में टायर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों ने बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। आंकड़े बताते हैं कि अपोलो टायर्स, सीएट और एमआरएफ के शेयरों में अप्रैल 2025 के निचले लेवल से 52 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। सीएट का शेयर अप्रैल 7 को ₹2,504 के निचले लेवल से बढ़कर ₹3,809 तक पहुंच चुका है, जो 52.1 प्रतिशत की बढ़त है। वहीं, एमआरएफ का शेयर ₹1,43,275 तक पहुंच गया है, और 32.7 प्रतिशत बढ़ा है। अपोलो टायर्स के शेयर ₹375 से ₹504 तक बढ़े हैं, जो 34.4 प्रतिशत की वृद्धि है।

अब सवाल ये है कि निवेशकों को इन शेयरों के बारे में क्या करना चाहिए? यहां तकनीकी चार्ट दिए गए हैं, जिसमें महत्वपूर्ण सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल बताए गए हैं।

Apollo Tyres:

वर्तमान मूल्य: ₹492

अपसाइड की संभावना: 18.9%

सपोर्ट: ₹481; ₹450

रेजिस्टेंस: ₹520; ₹548; ₹557

अपोलो टायर्स के शेयर हाल ही में अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) से ऊपर गए हैं। अब यह ₹481 से ऊपर रहने की कोशिश कर रहे हैं। अगर यह ₹481 से ऊपर रहते हैं, तो इसके ₹585 तक जाने की उम्मीद है। इसके रास्ते में ₹520, ₹548 और ₹557 के लेवलों पर रेजिस्टेंस हो सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

CEAT:

वर्तमान मूल्य: ₹3,658

अपसाइड की संभावना: 11.5%

सपोर्ट: ₹3,485; ₹3,390

रेजिस्टेंस: ₹3,755; ₹3,917

सीएट के शेयरों ने हाल ही में 24 प्रतिशत की बढ़त की है। अगर शेयर ₹3,485 से ऊपर रहते हैं, तो यह ₹4,080 तक जा सकते हैं। इसके रास्ते में ₹3,755 और ₹3,917 के लेवलों पर रेजिस्टेंस हो सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

MRF:

वर्तमान मूल्य: ₹1,38,810

अपसाइड की संभावना: 13.6%

सपोर्ट: ₹1,37,000; ₹1,30,700

रेजिस्टेंस: ₹1,50,000

एमआरएफ के शेयरों का हाल अच्छा है, बशर्ते यह ₹1,37,000 से ऊपर बने रहें। इसके नीचे ₹1,30,700 के लेवल पर सपोर्ट मिल सकता है। ऊपर की ओर, ₹1,50,000 के लेवल पर रेजिस्टेंस हो सकता है, और इसके बाद ₹1,57,700 तक जा सकते हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - May 8, 2025 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट