facebookmetapixel
EPFO ने किया साफ: नौकरी छोड़ने के बाद तुरंत मिलेगा 75% PF, एक साल बेरोजगारी पर पूरा पैसा निकलेगाक्यों रुका Silver ETF FoFs में निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताया – निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटेजीEternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटाStock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान2001 से 2025 तक सोना-चांदी कैसे बढ़े साथ-साथ, जानें आगे का आउटलुक और पूरी रिपोर्टDiwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्टMidwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़त

साल भर में 11% गिरा है ये Adani Group का स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, 1400 रुपये तक जा सकता है भाव

अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही (3QFY25) में ₹7,960 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 15% ज्यादा है।

Last Updated- February 01, 2025 | 6:57 PM IST
Adani

हालिया तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद अदाणी पोर्ट एक बार फिर से लंबी छलांग लगाने को तैयार है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस पर ‘बाय’ की सिफारिश करते हुए लॉन्ग टर्म में ₹1,400 का टारगेट दिया है। मौजूदा भाव ₹1,082 के हिसाब से देखें, तो इसमें करीब 29% की बढ़त की संभावना है।

अब बात करते हैं इसके शानदार प्रदर्शन की। अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही (3QFY25) में ₹7,960 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 15% ज्यादा है। कंपनी का कार्गो वॉल्यूम भी 4% बढ़कर 113 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) पहुंच गया। कंटेनर कार्गो ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

सबसे मजेदार बात ये है कि कंपनी का EBITDA मार्जिन 60.3% रहा, जो उम्मीद से काफी बेहतर है। कंपनी ने ₹4,800 करोड़ का EBITDA हासिल किया और उसका शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,670 करोड़ पहुंच गया।

पोर्ट ऑपरेशन की बात करें तो इसका प्रदर्शन शानदार रहा। पोर्ट से हुई आय 8% बढ़कर ₹5,990 करोड़ हो गई और EBITDA मार्जिन 73% पर पहुंच गया। लॉजिस्टिक्स सेगमेंट भी दमदार रहा, जिसमें 31% की बढ़ोतरी हुई और इसकी कमाई ₹690 करोड़ रही। हालांकि, इस सेगमेंट का मार्जिन 28% से घटकर 23% पर आ गया।

कंपनी ने 9 महीनों में ₹22,000 करोड़ का कुल रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 11% ज्यादा है। EBITDA ₹13,400 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹7,800 करोड़ रहा।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने अपने FY25 के EBITDA गाइडेंस को बढ़ाकर ₹18,800-18,900 करोड़ कर दिया है। पहले यह ₹17,000-18,000 करोड़ था। इसके साथ ही FY25 में 460-480 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो वॉल्यूम का अनुमान भी कायम रखा है।

BSE पर इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो आज ये 0.61% बढ़कर 1083.40 पर बंद हुआ। वैसे बीते एक साल में एक शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है और एक साल में 11 फीसदी गिरा है।

First Published - February 1, 2025 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट