facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

2030 तक ₹5,000 करोड़ का हो सकता है लेसिक मार्केट, तेजी से बढ़ती मायोपिया और तकनीकी नवाचार बड़ा कारण

इस तरह की सर्जरी प्रक्रियाओं की संख्या सालाना 8-10 फीसदी की दर से बढ़ने से यह बाजार वर्ष 2030 तक 4,000-5,000 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। 

Last Updated- May 11, 2025 | 10:23 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

उद्योग के विश्लेषकों का मानना है कि शहरी युवाओं से मांग में वृद्धि, जीवनशैली में बदलाव और लगातार तकनीकी नवाचार की मदद से भारत का ‘लेसिक’ (लेजर-असिस्टेड इन सिटू किरैटोमाइल्युसिस) सर्जरी बाजार वर्ष 2030 तक दोगुना होने की संभावना है। यह बाजार मौजूदा समय में 2,000-2,500 करोड़ रुपये का है। 

उनका कहना है कि इस तरह की सर्जरी प्रक्रियाओं की संख्या सालाना 8-10 फीसदी की दर से बढ़ने से यह बाजार वर्ष 2030 तक 4,000-5,000 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। 

भारत मौजूदा समय में हर साल करीब 6-7 लाख लेसिक और रीफ्रे​क्टिव प्रोसीजर्स पूरी करता है और इसमें लगातार तेजी आ रही है। इस ऊंची वृद्धि का श्रेय एडवांस्ड और प्रीमियम प्रौद्योगिकियों, जैसे कि स्मॉल इंसीजन लेंटीक्यूल एक्स्ट्रैक्शन (एसएमआईएलई) और फेमटोसेकंड लेसिक को दिया जाता है, जिनकी कीमतें अधिक होती हैं। ईवाई-पार्थनन में पार्टनर अक्षय रवि ने कहा, ‘हमें सालाना 15 फीसदी तक की मूल्य वृद्धि की संभावना है, क्योंकि एसएमआईएलई जैसी उन्नत प्रक्रियाओं पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जिनकी लागत स्टैंडर्ड फेमटो-लेसिक के लिए 40,000-50,000 रुपये के मुकाबले 1.2 लाख रुपये से ज्यादा आती है।’

इसकी तेज मांग के पीछे एक मुख्य कारण मायोपिया की बढ़ती घटनाएं हैं, खासकर शहरी युवाओं में। रवि के अनुसार, स्कूली बच्चों में मायोपिया की दर 1999 में 4.4 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में लगभग 20 प्रतिशत हो गई। 

स्क्रीन पर समय बिताने की बढ़ती अवधि, डिजिटल माध्यम से आंखों पर पड़ने वाले तनाव और जीवनशैली संबंधी आवश्यकताओं ने युवा आबादी (18-40 वर्ष) को दृष्टि संबं​धित समस्याओं की चपेट में ला दिया है।

मैक्सीविजन आई हॉस्पिटल्स में मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. सी शरत बाबू ने कहा कि यह श्रृंखला मासिक आधार पर 300 से अधिक लेसिक प्रक्रियाएं करती है, जिसमें फेम-लसिक, एसएमआईएलई और अन्य नई तकनीकें शामिल हैं।

तकनीकी नवाचार पहुंच और परिणाम, दोनों को बढ़ाने में केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। पारंपरिक ब्लेड-आधारित लेसिक की जगह अब तेजी से फेमटोसेकंड लेजर को अपनाया जा रहा है, जो लगभग 90 माइक्रोन के सटीक कॉर्नियल फ्लैप बनाता है, जिससे तेजी से रिकवरी होती है और जटिलताएं भी कम देखने को मिलती हैं। 

First Published - May 11, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट