facebookmetapixel
Mahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असरUPI Payment लिमिट में हुआ बड़ा बदलाव, अब एक क्लिक में लाखों का पेमेंट संभवShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्न

मांडविया ने स्वस्थ रहने व पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के लिए लोगों से साइकिल चलाने का किया आग्रह

Last Updated- December 19, 2022 | 2:45 PM IST
Mansukh mandawiya

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से स्वस्थ रहने और पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए साइकिल चलाने का आग्रह किया है।

मंत्री ने सोमवार को ‘नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज’ (NBEMS) द्वारा ‘पृथ्वी बचाओ, जीवन बचाओ’ विषय पर एक ‘साइक्लोथॉन’ (साइकिल मैराथन) में हिस्सा लिया। ‘साइक्लोथॉन’ निर्माण भवन से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होकर गुजरी।

इसका नेतृत्व करने वाले मांडविया ने लोगों से स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने की आदत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। मांडविया को साइकिल चलाने का काफी शौक है और इसी वजह से उन्हें ‘ग्रीन एमपी’ भी कहा जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ साइकिल पर्यावरणीय मुद्दों को हल करने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है क्योंकि यह प्रदूषण रहित वाहन है। कई विकसित देशों में व्यापक स्तर पर साइकिल चलाई जाती है, जबकि भारत में इसे गरीब इंसान की सवारी माना जाता है। इसे अमीर व्यक्ति का वाहन बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसे ‘फैशन’ से ‘पैशन’ में बदलने की जरूरत है। एक हरित व स्वस्थ्य पृथ्वी के लिए आइए साइकिल चलाने की आदत को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।’’

उन्होंने एनबीईएमएस को उसके ‘गो-ग्रीन’ अभियान और स्वास्थ्य संवर्धन व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बधाई भी दी।

First Published - December 19, 2022 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट