facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

सोशल मीडिया पर Shraddha Kapoor का जलवा, इंस्टाग्राम पर PM Modi को दी मात

Shraddha Kapoor के इंस्टाग्राम पर 91.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Last Updated- August 21, 2024 | 2:59 PM IST
Shraddha Kapoor_Modi
Shraddha Kapoor

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की लोकप्रियता इन दिनों आसमान छू रही है, खासकर ‘स्त्री 2’ (Stree 2) फिल्म की सफलता के बाद। फिल्म में उनकी एक्टिंग और कहानी को दर्शकों से इतना प्यार मिला है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को पछाड़ा

फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज के बाद, श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। नंबर एक पर विराट कोहली, दूसरे पर प्रियंका चोपड़ा और तीसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर हैं। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 91.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यह डेटा 21 अगस्त 2024 तक का है।

इसके अलावा, अन्य बॉलीवुड सितारों की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या की बात करें तो विराट कोहली 271 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा के 91.8 मिलियन, आलिया भट्ट के 85.1 मिलियन और दीपिका पादुकोण के 79.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि, शाहरुख खान अभी इस मामले में काफी पीछे हैं, उनके 47.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर युवराज सिंह के जीवन पर बनेगी फिल्म, T-series ने किया ऐलान …जानें कौन होगा एक्टर

स्त्री 2 की कमाई ₹300 करोड़ के करीब पहुंची

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म “स्त्री 2” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में 300 करोड़ रुपये से अधिक की वैश्विक कमाई की है। यह 2018 की हिट फिल्म “स्त्री” का सीक्वल है।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है, भले ही अक्षय कुमार की “खेल खेल में” और जॉन अब्राहम की “वेदा” जैसी बड़ी फिल्में भी एक साथ सिनेमाघरों में चल रही हैं।

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट केवल 50 करोड़ रुपये था, और इसमें अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो भी है।

First Published - August 21, 2024 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट