भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर थियेटर में ‘फ्लेक्सी शो’ मॉडल की पेशकश करने जा रही है। इस मॉडल के तहत दर्शकों को यह सुविधा मिलेगी कि वे जो देखेंगे उसी के लिए ही उन्हें भुगतान करना होगा। यानी दर्शकों को यह छूट होगी कि वे सिनेमा देखने के दौरान किसी भी वक्त वहां से निकल सकेंगे और उतने ही समय के लिए उन्हें भुगतान करना होगा जितनी देर उन्होंने फिल्म देखी है।
पीवीआर आइनॉक्स के मुख्य कार्य अधिकारी ( लक्जरी कलेक्शन और नवाचार) रेनॉड पैलियर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मनोरंजन कंपनी के तौर पर उनके लिए यह लाजिमी है कि वे जिस तरह की सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं, उसमें कुछ नयापन लाया जाए और इसकी वजह से ही फ्लेक्सी शो जैसी नई सेवा देने के बारे में सोचा जा रहा है। फिलहाल मल्टीप्लेक्स चेन इसका प्रायोगिक परीक्षण कर रही है और दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम में चुनिंदा फिल्मों के कुछ शो के लिए ‘फ्लेक्सी शो’ का विकल्प है।
पैलियर ने बताया, ‘हम इसमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेंगे जैसे कि एआई वाला वीडियो एनालिटिक्स और यह निगरानी करेंगे कि ऑडिटोरियम में कौन बैठा है। टिकट आपकी (दर्शक) सीट से लिंक किया गया होगा, ऐसे में सिस्टम को पता चल जाएगा कि आप कब आए और कब निकल गए। सिस्टम इसकी गणना भी करेगा कि आपने कितनी देर फिल्म देखी है और पहले से तय किए गए ब्रैकेट के हिसाब से ही आपका रिफंड तय होगा।’
रिफंड की गणना फिल्म को बीच में छोड़कर जाने के समय के हिसाब से तय होगी। मिसाल के तौर पर अगर आधी फिल्म अभी बाकी है तब दर्शक को 50 प्रतिशत रिफंड मिलेगा और अगर 25-50 प्रतिशत फिल्म बाकी है तब 30 प्रतिशत रिफंड मिलेगा। अगर फिल्म आधी से अधिक बाकी है तब दर्शक को 60 प्रतिशत रिफंड मिलेगा।
पैलियर कहते हैं, ‘इसके जरिये हम दर्शकों के आधार में विस्तार कर रहे हैं और इसके चलते वही दर्शक फिर से दोबारा आ सकते हैं क्योंकि इस तरह के विकल्प से लोगों को महसूस हो सकता है कि वे एक शो को कई बार देख सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार फिल्में देखकर आनंद उठा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवाओं की पेशकश महानगरों में की जाएगी।