हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन भेजने से पहले HPCL की ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, HPCL ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के 100 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस पद के लिए केवल इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवार ही आवेदन भेज सकते हैं।
आइए, जानते हैं HPCL की इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारियों के बारे में…
HPCL ने 100 पदों पर भर्तियां मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन और अन्य के लिए निकाली हैं।
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह अपना आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि एचपीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल 14 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा।
वेबसाइट लिंक से जुड़ी जानकारी:
उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने के लिए portal.mhrdnats.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘Graduate Apprentice Trainees – 2023 HPCL-Visakh Refinery’ लिंक पर क्लिक करके अपना फॉर्म जमा करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है।