facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

अदालत का आदेश दबावग्रस्त फर्मों के लिए बड़ी राहत

Last Updated- December 15, 2022 | 2:34 AM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि जिन खातों को 31 अगस्त तक एनपीए (गैर-निष्पादित आस्तियों) के तौर पर घोषित नहीं किया गया है, उन्हें फंसे कर्ज वाले खातों के तौर पर नहीं समझा जाएगा। इससे दबाव से जूझ रही उन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है जो ऋण अदायगी को लेकर परेशान थीं, क्योंकि उनका नकदी प्रवाह अभी तक नहीं सुधरा है।

एयरलाइंस, होटलों और इस्पात क्षेत्रों की कई कंपनियों का नकदी प्रवाह अभी भी कोविड-पूर्व स्तर से 50-60 प्रतिशत नीचे है जिससे इसे लेकर आशंका बढ़ रही है कि इस महीने से बैंकों का ऋण चुकाने में चूक की स्थिति शुरू हो जाएगी, क्योंकि मोरेटोरियम (ऋण की ईएमआई स्थगन की सुविधा) समाप्त हो गई है। आरबीआई ने ऋण पुनर्गठन के सुझाव के लिए एक समिति बनाई है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट जारी करेगी।

एक निजी एयरलाइन के मुख्य कार्याधिकारी ने नाम नहीं बताने के अनुरोध के साथ कहा, ‘दुनियाभर की लगभग सभी सरकारें एयरलाइनों और होटलों तथा दबाव से जूझ रहीं अन्य कंपनियों को अरब डॉलरें के नकदी प्रोत्साहन मुहैया करा रही हैं जिससे वे अपने व्यवसायों को बरकरार रख सकें। भारत में, सरकार द्वारा अब तक किसी बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं की गई है। किसी पैकेज के बगैर, कई कंपनियां अपना परिचालन बंद कर सकती हैं।’

एक निजी एयरलाइन के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने कहा कि फंसे कर्ज के वास्तविक मामलों का पुनर्गठन समय की मांग है, क्योंकि इससे व्यवस्था को पुन: तेजी लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो महीने की मोहलत एयरलाइनों के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है क्योंकि मांग करीब एक साल से ज्यादा समय तक धीमी बनी रह सकती है। उन्होंने कहा, ‘एयरलाइनों पर चूक से बचने का दबाव बना हुआ है। बैंकों को ऐसे वास्तविक मामलों की पहचान करनी चाहिए जिनमें लंबे समय तक मोरेटोरियम से कंपनी को अस्तित्व बचाए रखने में मदद मिलेगी। कंपनियां अपने ऋणदाताओं से द्विपक्षीय रूप से बात कर रही हैं और लंबी अवधि की भुगतान अवधि जैसे विभिन्न विकल्पों पर काम कर रही हैं।’ रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने हाल में कम लागत वाली स्पाइसजेट के अल्पावधि ऋणों की रेटिंग घटाई है। विमानन कंपनी के बिजनेस रिस्क प्रोफाइल में भारी दबाव को देखते हुए क्रिसिल ने उसकी रेटिंग में कमी की है।

एक होटल कंपनी के सीएफओ ने कहा, ‘एक एक बड़ी राहत है। यदि यह अदालती फैसला नहीं आता तो कई होटल एनपीए खाते में तब्दील हो जाते।’

ब्रांडेड होटल सेगमेंट में करीब 160,000 कमरे हैं। इनमें से 100,000 पर उन लोगों का स्वामित्व है जिनकी पूंजी तक पहुंच नहीं है और वे कर्ज से लदे हुए हैं। इनमें से कम से कम एक-तिहाई एनपीए बन जाते।
(साथ में अरिंदम मजूमदार)

First Published - September 4, 2020 | 12:39 AM IST

संबंधित पोस्ट