facebookmetapixel
सस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों से

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर अमल करेगा केंद्र, विशेषज्ञ समिति गठित करने की तैयारी

केंद्र सरकार को विशेषज्ञ समिति गठित करने के सुझाव पर कोई आपत्ति नहीं, विशेषज्ञों के नामों का सुझाव सीलबंद लिफाफे में जमा करना चाहती है सरकार

Last Updated- February 13, 2023 | 11:34 PM IST
Supreme_Court

केंद्र सरकार ने आज सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट जैसे मामलों में निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने के सुझाव पर उसे कोई आपत्ति नहीं है।

केंद्र की ओर से अदालत पहुंचे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि बाजार नियामक सेबी एवं अन्य एजेंसियां इस प्रकार की ​स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुझाई गई समिति के गठन पर कोई आपत्ति नहीं है।

मेहता ने कहा कि विशेषज्ञ समिति गठित करने के सर्वोच्च न्यायालय के सुझाव पर केंद्र सरकार को कोई आप​त्ति नहीं है। लेकिन इससे अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को अनजाने में संदेश जाएगा कि नियामक के अधिकारियों को निगरानी समिति की आवश्यकता है। इससे धन की आवक पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम विशेषज्ञों के नामों का सुझाव सीलबंद लिफाफे में दे सकते हैं क्योंकि खुली अदालत की सुनवाई के दौरान उन पर चर्चा करना उचित नहीं होगा। वे काफी सक्षम लोग हैं।’

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सॉलिसिटर जनरल से शुक्रवार को अदालत आकर यह बताने के लिए कहा कि समिति क्या-क्या काम करेगी। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि समिति के बारे में केंद्र बुधवार तक जानकारी दे देगा।

न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिंह और न्यायमूर्ति जेबी परदीवाला के पीठ ने कहा, ‘सॉलिसिटर जनरल मेहता ने बताया है कि केंद्र बुधवार तक अदालत को समिति के बारे में जानकारी दे देगा। समिति के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी कोर्ट मास्टर के जरिये जमा करा दी जाएगी और याची को व्य​क्तिगत तौर पर भी उसकी प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।’

बाजार नियामक सेबी ने आज सर्वोच्च न्यायालय को एक पत्र सौंपा। इसमें मौजूदा वैधानिक व्यवस्था, स्थिर संचालन को प्रभावित करने वाले नियामकीय ढांचे और निवेशकों के हितों की सुरक्षा तथा शेयर भाव में उतार-चढ़ाव आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

सेबी ने अदालत में दायर दो जनहित याचिकाओं के संदर्भ में कहा कि भाव में तेजी और हालिया गिरावट के दौरान जब समूह के शेयरों की अतिरिक्त निगरानी (एएसएम) बार-बार की जाने लगी तो सेबी द्वारा स्थापित सुरक्षा कवच खुद ही सक्रिय हो गए थे।

रॉयटर्स के अनुसार बाजार नियामक अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की 2.5 अरब डॉलर की शेयर बिक्री में खरीद-फरोख्त के तरीके, संभावित अनियमितताओं की जांच और बाजार की चाल का आकलन कर रहा है। शेयर मूल्य में भारी गिरावट के कारण अदाणी समूह को अपना एफपीओ वापस लेना पड़ा था।

रॉयटर्स के मुताबिक सेबी ने सर्वोच्च न्यायालय को जानकारी दी है कि मामले की जांच चल रही है। जानकारी में कहा गया है, ‘सेबी हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के साथ-साथ बाजार गतिविधि की जांच पहले से ही कर रहा है।’

सर्वोच्च न्यायाल ने शुक्रवार को अपनी पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को विशेष समिति गठित करने का सुझाव दिया था ताकि सेबी को व्यापक अ​धिकार दिया जा सके। शीर्ष अदालत ने यह भी सुझाव दिया था कि इस समिति में प्रतिभूति संबंधी विभिन्न विषय विशेषज्ञों के साथ एक पूर्व न्यायाधीश अथवा एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कानून विशेषज्ञ को भी शामिल किया जा सकता है।

अदालत ने कहा था, ‘हम सेबी को व्यापक भूमिका दे सकते हैं।’ अदालत ने कहा था कि समिति मौजूदा श​क्तियों का विश्लेषण करते हुए उसमें सुधार के बारे में सुझाव दे सकती है ताकि पूंजी प्रवाह अधिक निर्बाध बन सके।

सर्वोच्च न्यायालय हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण निवेशकों को हुए नुकसान के संबंध में वकील एमएल शर्मा और विशाल तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई कर रहा था।

First Published - February 13, 2023 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट