facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलर

Trump Warrior Dividend: ट्रंप ने कहा, देश की स्थापना 1776 के सम्मान में हम हर सैनिक को यह राशि भेज रहे हैं।

Last Updated- December 18, 2025 | 9:54 AM IST
Donald Trump
File Image

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार (भारतीय समयानुसार) 14.5 लाख से अधिक सैन्य सेवा सदस्यों के लिए एकमुश्त 1,776 डॉलर का ‘वॉरियर डिविडेंड’ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भुगतान क्रिसमस से पहले किया जाएगा। व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, अपने दूसरे कार्यकाल में वापसी के बाद पहले वर्ष के अंत के करीब पहुंच रहे ट्रंप ने कहा कि यह भुगतान अमेरिका की स्थापना के साल 1776 के सम्मान में किया जा रहा है।

ट्रंप ने कहा, “14 लाख 50 हजार मिलिट्री सर्विस मेम्बर एक विशेष भुगतान प्राप्त करेंगे, जिसे हम ‘वॉरियर डिविडेंड’ कहते हैं। हमारे देश की स्थापना 1776 के सम्मान में हम हर सैनिक को यह राशि भेज रहे हैं।”

‘मुझे एक गड़बड़ देश मिला’: ट्रंप का बाइडन प्रशासन पर हमला

अपने संबोधन की शुरुआत में ट्रंप ने पूर्व प्रेसिडेंट जो बाइडन के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर तीखा हमला किया और दावा किया कि उन्हें एक बिखरा हुआ देश विरासत में मिला था। उन्होंने कहा कि 11 महीने पहले, मुझे एक गड़बड़ देश मिला था। और मैं इसे ठीक कर रहा हूं। ट्रंप ने बाइडन प्रशासन की कथित विफलताओं की सूची गिनाते हुए खुले बॉर्डर, अपराध, महिलाओं के खेलों में ट्रांसजेंडर एथलीटों की भागीदारी, खराब व्यापार समझौते और एक “बीमार और भ्रष्ट” संघीय सरकार का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में अमेरिका ऐसे नेताओं के हाथों में था जो सिर्फ अंदरूनी लोगों, अवैध प्रवासियों, पेशेवर अपराधियों, कॉरपोरेट लॉबिस्टों, कैदियों, आतंकियों और सबसे ऊपर उन विदेशी देशों के लिए लड़े, जिन्होंने हमारा अभूतपूर्व स्तर पर फायदा उठाया। इसके उलट, ट्रंप ने दावा किया कि उनकी वापसी के बाद हालात तेजी से बदले हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों में हम सबसे खराब से सबसे बेहतर स्थिति में पहुंच गए।

टैरिफ और सैन्य भुगतान

ट्रंप ने अपनी सरकार के ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ को सरकारी राजस्व बढ़ाने का श्रेय दिया और कहा कि इससे होने वाली कमाई उम्मीद से कहीं ज्यादा रही। उन्होंने कहा, ”टैरिफ की वजह से सरकार ने जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा पैसा कमाया। उन्होंने जोड़ा कि इसी रकम से सैन्य कर्मियों को यह भुगतान किया जा रहा है। हमारी सेना से ज्यादा इसका हकदार कोई नहीं है। मैं सभी को बधाई देता हूं।”

इमिग्रेशन को लेकर दावे

इमिग्रेशन नीति पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि पिछले सात महीनों में अमेरिका में एक भी अवैध प्रवासी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जिसे उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि आलोचकों का दावा था कि बॉर्डर सुरक्षित करने के लिए नए कानून की जरूरत होगी, लेकिन उनकी सरकार ने कांग्रेस की कार्रवाई के बिना ही यह कर दिखाया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें दुनिया की सबसे खराब सीमा स्थिति विरासत में मिली थी, जिसे उन्होंने अमेरिका के इतिहास की सबसे मजबूत सीमा में बदल दिया।

महंगाई का दबाव किया कम

ट्रंप ने अपनी आर्थिक उपलब्धियों का भी बचाव किया और कहा कि उनकी सरकार ने महंगाई के दबाव को कम करने में प्रगति की है, भले ही आम लोग अभी भी बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। उन्होंने महंगाई के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उनके कार्यकाल के पहले साल में महंगाई रुक गई है, हालांकि CNN के अनुसार हाल के महीनों में कीमतों में कुछ बढ़ोतरी हुई है। ट्रंप ने कहा कि हमारा देश पूरी तरह से विफल होने की कगार पर था। अब हम दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता देश बन चुके हैं।

First Published - December 18, 2025 | 9:54 AM IST

संबंधित पोस्ट