facebookmetapixel
Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसान

Closing Bell: आईटी शेयरों में तेजी के बावजूद सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 77 अंक टूटा; निफ्टी 25815 पर बंद

Closing Bell: ऑटो और तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट ने आईटी शेयरों में तेजी के असर को सीमित कर दिया। बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- December 18, 2025 | 3:50 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, Thursday, December 18, 2025: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार भी गुरुवार (18 दिसंबर) को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में सपाट बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। ऑटो और तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट ने आईटी शेयरों में तेजी के असर को सीमित कर दिया। इसी के साथ बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली गिरावट के साथ 84,518 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 84,238 अंक तक फिसल गया था। अंत में 77.84 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 84,481 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) गिरावट लेकर 25,764 पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में 3 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 25,815 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू शेयर बाजारों में वैश्विक संकेतों की कमजोरी के बीच उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। इस दौरान लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन मिडकैप और स्मॉलकैप के मुकाबले कमजोर रहा। लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद शुरुआती बढ़त को वैल्यू बाइंग और केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से रुपये में आई मजबूती का सहारा मिला। हालांकि, अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाजार की धारणा पर दबाव रहा और दिन के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेक्टर के लिहाज से आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज में निवेशकों की दिलचस्पी रही, जबकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, केमिकल्स और फार्मा शेयरों में खासा दबाव देखने को मिला।”

उन्होंने कहा, ”आगे की बात करें तो बाजार की नजरें अमेरिका के कोर महंगाई (कोर इंफ्लेशन) और जॉबलेस क्लेम्स के आंकड़ों के साथ-साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE), यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर फैसलों पर रहेंगी, जो बाजार को आगे की दिशा के संकेत दे सकते हैं।”

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस सबसे ज्यादा बढ़त में रहा और इसमें 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में भी करीब 1.7 फीसदी की बढ़त रही। अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक अन्य प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे।

दूसरी ओर, सन फार्मा के शेयरों में 2.7% की गिरावट आई। इसकी वजह यह रही कि यूएसएफडीए ने कंपनी के बास्का प्लांट के निरीक्षण नतीजों को ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (OAI) के रूप में वर्गीकृत किया। टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और एनटीपीसी भी प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में रहे।

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर बाजार का रुझान नकारात्मक रहा। बीएसई पर करीब 2,500 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,644 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेक्टर के हिसाब से देखें तो बीएसई आईटी इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, पावर इंडेक्स में 1% की गिरावट आई और ऑटो सेक्टर 0.5% फिसल गया।

Global Markets

वैश्विक बाजारों में एशियाई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। इसकी वजह यह रही कि वॉल स्ट्रीट के निवेशक लगातार टेक्नोलॉजी शेयरों से दूरी बना रहे हैं और उनका ध्यान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी संबोधन पर टिका हुआ है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.53% गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.36% नीचे आया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.3% की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

अमेरिका में भी वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। S&P 500 में 1.16% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि नैस्डैक कंपोज़िट सबसे ज्यादा टूटा और इसमें 1.81% की गिरावट आई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कारोबार को लेकर बनी चिंताओं के चलते टेक्नोलॉजी शेयरों पर दबाव बना रहा। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 0.47% फिसल गया।

First Published - December 18, 2025 | 8:26 AM IST

संबंधित पोस्ट