facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Yulu की नजर विदेशी बाजार की सवारी पर, बजाज के नए मॉडल के साथ 2025-26 तक विस्तार की योजना

यूलू दो नए वाहनों पर विचार कर रही है। इनमें से एक बजाज ऑटो के साथ साझेदारी में है और दूसरा ईवी क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी के साथ है।

Last Updated- July 28, 2024 | 9:27 PM IST
Yulu की नजर विदेशी बाजार की सवारी पर, बजाज के नए मॉडल के साथ 2025-26 तक विस्तार की योजना, Bajaj Auto-powered electric mobility company Yulu eyes global ride

बजाज ऑटो के निवेश वाली देश की सबसे बड़ी शेयर्ड ईवी मोबिलिटी कंपनी यूलू अब साल 2025-26 के आसपास बजाज के नए मॉडल के साथ अपने ईवी दोपहिया तंत्र के साथ विदेशी बाजार पर में जाने पर विचार कर रही है। वह भारत में अधिक बाजार और वाहन श्रेणियों में भी विस्तार करने पर विचार कर रही है। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के भीतर लाभ में आने का लक्ष्य कर रही है।

यूलू दो नए वाहनों पर विचार कर रही है। इनमें से एक बजाज ऑटो के साथ साझेदारी में है और दूसरा ईवी क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी के साथ है। यूलू के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अमित गुप्ता ने कहा कि बजाज ऑटो वाले मॉडल को परफेक्शन और कई आरऐंडडी कार्यक्रमों पर उनका ध्यान केंद्रित होने के मद्देनजर कुछ वक्त लग सकता है। फिलहाल इस बात की काफी संभावना है कि कंपनी अन्य ओईएम के साथ शुरुआत करेगी और इस मॉडल को इस कैलेंडर वर्ष के भीतर ही ला सकते हैं।

योजना यह है कि बजाज के वाहन के जरिए विदेश जाया जाए और भारत में नई श्रेणियों (जैसे ई-कॉमर्स) के लिए ईवी स्टार्टअप द्वारा विकसित अन्य मॉडल का इस्तेमाल किया जाए। बजाज का यह मॉडल विदेश ले जाने से पहले भारतीय बाजारों में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

गुप्ता ने कहा ‘बाजार के हमारे अध्ययन से पता चलता है कि भारत में नजर आने वाली ड्राइवर, वाहन और लाइसेंस स्वामित्व की कमी का स्तर दक्षिण पूर्व एशिया जैसी नहीं है। जब हम इसे पेश करेंगे, तो यह मध्य रफ्तार वाला मॉडल होगा।’ उन्होंने कहा कि एशियाई देशों में सेवा उपयोग के मामले में कम रफ्तार वाली बाइक बाजार के लिहाज से अच्छा वाहन नहीं है। भारत के बाहर के देशों को उनके कम जनसंख्या घनत्व तथा ज्यादा बेहतन सड़कों की वजह से अ​धिक रफ्तार वाले वाहनों की आवश्यकता होती है।

हालांकि यूलू विदेश में अपनी खुद की टीम नहीं रखेगी और यह को-को (कंपनी के स्वामित्व-कंपनी द्वारा संचालित) मॉडल के तहत संचालित नहीं होगा, बल्कि इसे किसी स्थानीय भागीदार के जरिये संचालित किया जाएगा। साथ ही वह भारत में नई श्रेणियों और नए शहरों में विस्तार करने पर भी विचार कर रही है।

इस समय भारतीय सड़कों पर यूलू की करीब 35,000 बाइक हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी में बजाज ऑटो और मैग्ना इंटनैशनल ने मिलकर यूलू में लगभग 1.9 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।

First Published - July 28, 2024 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट