facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्री

यूपी : जिलों के नाम बदलने की कवायद

Last Updated- December 11, 2022 | 8:11 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा दूसरी पारी का कार्यभार संभालने के साथ ही एक बार फिर से जिलों और शहरों के नाम बदलने की कवाद शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों से नाम बदलने के प्रस्ताव आने लगे हैं। प्रदेश सरकार में भी नाम बदलने को लेकर मंथन शुरू हो गया है। योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का प्रयागराज किया गया था। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय करने की अनुशंसा की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया था।
जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश में 12 जिलों के नाम बदलने को लेकर मुहिम शुरू की गई है। इनमें से कई जिलों का नाम बदलने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रस्ताव दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि 12 जिलों के नाम बदलने को लेकर विचार हो सकता है। इनमें सबसे पहले अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बदायूं, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर का नाम बदले जाने की खबर है। इन छह जिलों से सरकार को नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं। गैर जिला मु यालय वाले शहरों में सहारनपुर के देवबंद का नाम भी बदल कर देववृंद  किया जा सकता है। देवबंद का नाम बदलने को लेकर वहां के विधायक ब्रजेश कुमार ने प्रस्ताव दिया है। अलीगढ़ की जिला पंचायत ने जिले का नाम बदल कर हरिगढ़ या आर्यगढ़ करने का, फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने जिले का नाम पांचाल नगर करने का प्रस्ताव भेजा है।

First Published - April 5, 2022 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट