रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर (Jio Financial Services Share) आज इंट्राडे सेशन के दौरान 5% से ज्यादा के उछाल के साथ 371.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
कंपनी के शेयरों में यह वृद्धि ब्लैकरॉक के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के संबंध में कंपनी की सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से की गई घोषणा के बाद हुई है।
इस जॉइंट वेंचर का उद्देश्य वेल्थ मैनेजमेंट गतिविधियों में शामिल होना है। इसके बाद फंड मैनेजमेंट कंपनी की स्थापना की जायेगी और उसके बाद भारत में एक ब्रोकरेज फर्म खोलने की योजना है।
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ”यह संयुक्त उद्यम ब्लैकरॉक, इंक. के साथ कंपनी के संबंधों को और मजबूत करता है। इसके साथ कंपनी ने डिजिटल-फर्स्ट पेशकश के जरिये भारत के परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग को बदलने और निवेश तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए 26 जुलाई, 2023 को 50:50 प्रतिशत वाले हिस्सेदारी के साथ जॉइंट वेंचर की घोषणा की है।”
कंपनी ने निवेशकों को यह भी बताया कि वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग कारोबार की शुरुआत नियामक और क़ानूनी मंजूरी की बाद की जायेगी।