facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

मंत्रिमंडल को सौंपेंगे हवाईअड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव : पुरी

Last Updated- December 15, 2022 | 3:19 AM IST

हवाईअड्डों के निजीकरण को आगे बढ़ाते हुए नागर विमानन मंत्रालय बुधवार को कुछ अन्य हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल को सौंपेगा। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम बुधवार को मंत्रिमंडल के समक्ष कुछ और हवाईअड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव रखेंगे। दर्जनों हवाईअड्डों की सूची बनाई गई है। अब से लेकर 2030 तक हम 100 नए हवाईअड्डे बनाएंगे।’
नागर विमानन मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पास देशभर में 100 से अधिक हवाईअड्डों का स्वामित्व है और वह इनका प्रबंधन करता है। सितंबर, 2019 में एएआई ने अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर और त्रिची के हवाईअड्डों के निजीकरण की सिफारिश की थी।
इससे पहले फरवरी, 2019 में लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलूरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी हवाईअड्डों के सार्वजनिक-निजी-भागीदारी मॉडल में परिचालन, प्रबंधन और विकास की मंजूरी दी गई थी। प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत फरवरी, 2019 में अदाणी ने छह हवाईअड्डों के संचालन का अधिकार हासिल किया था। अदाणी एंटरप्राइजेज ने 14 फरवरी, 2020 को एएआई के साथ तीन हवाईअड्डों – अहमदाबाद, मंगलूरु तथा लखनऊ  के लिए रियायती करार पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि उसने अभी तक अन्य हवाईअड्डों के लिए रियायती करार पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। पुरी ने कहा कि सोमवार को करीब 94,000 लोगों ने यात्रा की। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक नागर विमानन क्षेत्र कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर होगा।

First Published - August 18, 2020 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट