देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के स्वास्थ्य की देखभाल और सुरक्षा के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी ने निजी क्षेत्र की भागीदारी को आमंत्रित किया ।
श्रीमती गांधी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना बैठक को नई दिल्ली में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का तीसरा साल चल रहा है और अभी भी इसकी क्रियान्वयन संबंधी समस्याएं मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि देश के उत्तरी भाग में इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ दिक्कतें आ रही है। निजी क्षेत्र की ग्रामीण हेल्थकेयर योजना में सीमित किंतु बढ़ती भागीदारी है। सरकार इस तरह की योजनाओं को प्रोत्साहित करेगी। सीआईआई के इस सत्र में सीआईआई स्वस्थ ग्राम योजना की भी घोषणा हुई जिसका लक्ष्य बहुत सारी कॉरपोरेट इकाइयों से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कुछ चुनिंदा गांवों में प्रभावकारी भागीदारी करवाना है।