facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

पासंग दावा ने रिकॉर्ड 27वीं बार पूरी की माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई, कर ली विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

Last Updated- May 22, 2023 | 4:19 PM IST
Pasang Dawa summits Mt. Everest for record 27 times, ties with Kami By Shirish B. Pradhan

पासंग दावा शेरपा ने सोमवार को 27वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह कर कामी रीता शेरपा द्वारा इस पर्वत शिखर पर सबसे ज्यादा बार चढ़ाई करने के पूर्व में बनाए गए विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पर्वतारोहण अभियान का आयोजन करने वाले ‘इमेजिन नेपाल ट्रैक्स’ के कार्यकारी निदेशक दावा ग्यालजेन शेरपा ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर 46 वर्षीय पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट शिखर पर खड़े थे।

पासंग 27 बार 8,848.86 मीटर ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। एवरेस्ट क्षेत्र के निकट पांगबोसे में जन्मे पर्वतारोही पासंग ने पहली बार 1998 में एवरेस्ट शिखर की चढ़ाई पूरी की थी।

पसांग दावा इस बसंत में दो बार दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर पहुंच चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 14 मई को 26वीं बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की थी।

‘सेवन समिट ट्रैक’ के थानेश्वर गुरागेन के मुताबिक, पूर्व में 27 बार एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बना चुके कामी रीता शेरपा भी इस बीच 28वीं बार इस पर्वत शिखर पर चढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं।

Also read: 2,000 के नोट मामला: RBI-SBI के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे BJP नेता

कामी इस सीजन में दूसरी बार एवरेस्ट फतह करने के लिए एक अनुकूल समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि वे अपने और पासंग दावा के रिकॉर्ड को तोड़कर एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित कर सकें। इससे पहले 53 वर्षीय कामी 17 मई को 27वीं बार एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे थे। दो अनुभवी शेरपा पर्वतारोही चोटी पर चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

First Published - May 22, 2023 | 4:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट