facebookmetapixel
₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्स

एनएचएआई ने नीति आयोग के आग्रह को ठुकराया

Last Updated- December 12, 2022 | 6:47 AM IST

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नीति आयोग के इस आग्रह को खारिज कर दिया है कि उसे अपनी परिसंपत्तियों को बेचने के पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी करनी चाहिए क्योंकि प्राधिकरण यह फैसला निवेश प्रबंधक पर छोडऩा चाहता है।
एनएचएआई ने उन परियोजनाओं की संख्या पर संदेह जताया था, जिन्हें वह बेच सकता है। इसके बाद नीति आयोग और निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एनएचएआई से परिसंपत्तियों और उन्हें बेचने का तरीका चिह्नित करने को कहा था। इसने प्राधिकरण को बुनियादी ढांचा निवेश न्यास (इनविट) के अलावा परिसंपत्तियों को बेचने के अन्य तरीके भी तलाशने को कहा।
माना जा रहा है कि एनएचएआई ने नीति आयोग को उसके साथ बातचीत के दौरान बताया है कि वह अगले चार साल के दौरान 7,000 किलोमीटर राजमार्गों को बेच सकता है। नीति आयोग से उन और परिसंपत्तियों को चिह्नित करने को कहा गया है, जिन्हें बेचा जा सकता है। यह कहा जा रहा है कि इस मामले पर दोनों विभागों के बीच काफी रस्साकशी चल रही है।
एक अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘नीति आयोग बेची जाने वाली परियोजनाओं की संख्या, उनकी लंबाई और निर्माण के तरीके के बारे में जानना चाहता था।’ एनएचएआई ने कहा था कि परियोजनाओं को बेचने का फैसला, उनकी लंबाई और निर्माण के तरीके का फैसला एक स्वतंत्र निवेश प्रबंधक ने लिया था।
अधिकारी ने कहा, ‘निवेश प्रबंधक स्वायत्त है और उसे अंतरराष्ट्रीय निवेशक एक सरकारी संस्था के रूप में नहीं देख सकते क्योंकि वह पेशकश की जाने वाली परियोजनाओं की लंबाई का फैसला लेता है।’
केंद्र सरकार के मंत्रालयों को 2021-22 से अगले तीन साल में अपनी परिसंपत्तियों को बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। यह राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना का हिस्सा होगा। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के लिए लक्ष्य 30,000 करोड़ रुपये तय किया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि एनएचएआई और संसाधन जुटाने के लिए वर्ष 2024 से पहले कम से कम 12 राजमार्ग खंडों को बेचेगा। इन खंडों में 6,000 से अधिक किलोमीटर राजमार्ग शामिल हैं। एनएचएआई टीओटी (टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर) के अलावा इनविट के जरिये भी परिसंपत्तियों को बेच रहा है। एनएचएआई अब तक सड़कों को बेचने की तीन किस्त ला चुका है। आंध्र प्रदेश और गुजरात में करीब 681 किलोमीटर राजमार्ग की नौ परियोजनाओं को 2018 में बेचा गया था। यह बिक्री सफल रही थी।
विदेशी निवेशकों ने काफी रुचि दिखाई थी और टीओटी परियोजनाओं की पहली खेप मैक्वायरी को 9,681 करोड़ रुपये में दी गई, जो एनएचएआई के अनुमान से 1.5 गुना अधिक थी।
चार राज्यों- राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार में 586 किलोमीटर की दूसरी खेप भी 2018 में आवंटित की गई थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।
वर्ष 2019 में सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवे सरकार के सड़क मुद्रीकरण कार्यक्रम के तीसरे दौर में विजेता बोलीदाता के रूप में उभरी थी। इस कंपनी ने 5,011 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने नवंबर, 2019 में टीओटी मॉडल के तहत एनएचएआई के पास मुद्रीकरण के लिए उपलब्ध परियोजना आधार बढ़ाने और प्रतिभूतिकरण के जरिये चिह्नित सार्वजनिक वित्त पोषित या हाइब्रिड एन्यूइटी मॉडल (एचएएम) परियोजनाओं से प्राप्त टोल प्राप्ति पर धन जुटाने के लिए एनएचएआई को परियोजनाओं की खूबियों के आधार पर कंसेशन अवधि 15 से 30 साल के बीच अलग-अलग रखने की मंजूरी दी थी।

First Published - March 21, 2021 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट