facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

मुंबई चौथी सबसे धनी BRICS सिटी, उभरते मिलियनेर्स की लिस्ट में बेंगलुरु टॉप पर

हाई नेटवर्थ वाले लोगों की संख्या की लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर है। इंडिया में 326,400 मिलियनेर हैं जिसमें से 1000 लोगों की नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा है।

Last Updated- February 06, 2024 | 2:41 PM IST
Mumbai Housing Flats

सिलिकॉन वैली नाम से भी फेमस बेंगलुरु अगले 10 वर्षों में दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते मिलियनेर्स के लिए प्रमुख केंद्रों में से एक होगा। साथ ही ब्रिक्स देशों के बीच भारत में प्राइवेट एसेट में सबसे बड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती है। न्यू वर्ल्ड वेल्थ के साथ हेनले एंड पार्टनर्स की तरफ से पब्लिश एक नई वेल्थ रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

रिपोर्ट में 10 ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले निवासियों की संपत्ति यानी एसेट का आकलन किया गया है।

भारत में 1 हजार लोगों की नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा

रिपोर्ट में पाया गया कि पिछले एक दशक के दौरान चीन में निजी संपत्ति में 92 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है और देश में 10 लाख डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले (मिलियनेर्स) 862,400 लोग हैं। इसमें से 2352 लोगों की नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा है जबकि 305 अरबपति हैं।

BRICS की हाई नेटवर्थ वाले लोगों की संख्या की लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर है। इंडिया में 326,400 मिलियनेर हैं जिसमें से 1000 लोगों की नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा है और देश में कुल 120 अरबपति है। पिछले 10 वर्षों के दौरान भारत में भी निजी संपत्ति में 85 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Anarock ने अपने कारोबार विस्तार के लिए 360 वन एसेट मैनेजमेंट से 200 करोड़ रुपये जुटाए

ब्रिक्स के शीर्ष 10 सबसे अमीर शहरों में मुंबई चौथे स्थान पर

ब्रिक्स के शीर्ष 10 सबसे अमीर शहर की लिस्ट में चीन का बीजिंग टॉप पर है और इस शहर में 42 बिलियनर्स के अलावा एक अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले 322 लोग रहते हैं।

सूचि में चौथे नंबर पर भारत की फाइनेंशियल कैपिटल कहें जाने वाला शहर मुंबई है। मायानगरी में 29 बिलियनर्स रहते है जबकि 236 लोग ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर चीन का शंघाई, तीसरे पर दुबई, पांचवें पर चीन का शेनजेन और भारत की राजधानी दिल्ली सातवें स्थान पर हैं।

ब्रिक्स वेल्थ रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, पांच शहरों ने 2024 के लिए ब्रिक्स के टॉप 10 सबसे अमीर शहरों की सूची में जगह नहीं बनाई, लेकिन आने वाले दशक में विशेष रूप से मजबूत वृद्धि देखने को मिल सकती है।

First Published - February 6, 2024 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट