facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

Stock Market 2025: नए साल में निफ्टी-50 छुएगा 28,300 का आंकड़ा, ICICI Direct की सलाह; इन 8 स्टॉक्स में बनेगा पैसा

सोने ने साल 2024 में 19%, इक्विटी लार्ज कैप ने 10%, इक्विटीज मिडकैप-स्मॉलकैप ने 25%, डेट ने 10% जबकि रियल एस्टेट ने 15 से 20% का रिटर्न दिया।

Last Updated- January 01, 2025 | 9:19 AM IST
Share Market

Stock Market Outlook 2025: साल 2024 घरेलू शेयरों बाजारों के लिए रॉलर कॉस्टर की राइड की तरह रहा। इस दौरान बाजार ने उतार-चढ़ाव के साथ नई उचाईयों को भी छुआ। सितंबर, 2024 में निफ़्टी50 अपने ऑल टाइम हाई लेवल 26,300 पर पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद निफ्टी ने अपनी आधी बढ़त गंवा दी और साल 2024 का लगभग 10% के रिटर्न के साथ समापन किया।

दूसरी तरफ, मिड और स्मॉलकैप ने शानदार परफॉर्म किया और 2024 में निवेशकों को 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया। इंडेक्सस में इस दौरान काफी हद तक अस्थिरता भी देखी गई, जो भू-राजनीतिक तनाव, प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों में चुनाव और वैश्विक स्तर दर कटौती जैसे कारकों से प्रभावित थी।

दिलचस्प रूप से सभी एसेट्स ने 2024 में अच्छा रिटर्न दिया है। सोने ने साल 2024 में 19%, इक्विटी लार्ज कैप ने 10%, इक्विटीज मिडकैप-स्मॉलकैप ने 25%, डेट ने 10% जबकि रियल एस्टेट ने 15 से 20% का रिटर्न दिया।

हालांकि, बाजार के लिए चिंता के बादल अभी छंटे नहीं है। अमेरिका में बनने जा रही नई सरकार के नीतिगत फैसले, जियोपोलिटिकल संकट और सुस्त वैश्विक ग्रोथ की आशंका से अस्थिरता का खतरा मंडराने लगा है। इन चिंताओं के बीच ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने साल 2025 में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के 94,300 और निफ़्टी के 28,300 तक जाने का अनुमान जताया है।

2025 में निफ्टी50 छुए 28,300 का आंकड़ा

आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने साल 2025 में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के 94,300 और निफ़्टी के 28,300 तक जाने का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर बाजार में हालिया गिरावट लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने के लिए अच्छा एंट्री पॉइंट है।

ब्रोकरेज ने अपनी मार्केट स्ट्रेटेजी रिपोर्ट 2025 में कहा कि निफ्टी में FY 2024-25 में 7% की ग्रोथ की संभावना है। जबकि FY 25-27E में रिटर्न के 15% सीएजीआर से बढ़ने के साथ निफ्टी अपने दोहरे अंकों में रिटर्न के सिलसिले को फिर से शुरू करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि यह वृद्धि घरेलू जीडीपी ग्रोथ, ब्याज दरों में कटौती और ग्रोथ को सपोर्ट करने वाली पॉलिसियों पर निर्भर करेगी। लेकिन निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने पर सोचना चाहिए जो लॉन्ग टर्म ने ग्रोथ, हेल्दी बैलेंस शीट, वैश्विक घटनाक्रमों को लेकर कम सेंसिटिव होने के साथ एफीशिएंट बिजनेस मॉडल अपनाया हो।

ब्रोकरेज का कहना है कि निफ्टी के लिए हमारा अनुमान 28,300 के स्तर तक पहुंचने का है। इसमें ब्रोकरेज ने FY27E पर इंडेक्स का वैल्यू 21x PE पर रखा है। वहीं, सेंसेक्स के लिए टारगेट 94,300 आंका गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि हम CY25 में व्यापक बाजारों में दोहरे अंक की हेल्दी बढ़त देख रहे हैं।

2025 के लिए टॉप स्टॉक पिक्स

Company CMP (₹) Target Price (₹) Upside (%)
Mahindra & Mahindra 3,049 3,600 18
KNR Construction 315 390 24
Piramal Pharma 255 320 26
Narayana Hrudayalaya 1297 1,600 23
Aditya Birla AMC 817 985 21
Ramco Cements 966 1,180 22
Larsen & Toubro 3,608 4,262 18
Techno Electric and Engineering 1,560 1,920 23

नोट: 30 दिसंबर तक के आंकड़े।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 1, 2025 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट