facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Jio Recharge Plan Offer: Netflix के फैन हैं? जियो के इन प्लान्स के साथ मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

Recharge Plan Offer: अगर आप नेटफ्लिक्स के फैन हैं और किफायती प्लान्स की तलाश कर रहे हैं, तो जियो के ये लेटेस्ट प्लान्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।

Last Updated- November 30, 2024 | 2:07 PM IST
Reliance Jio
Representative Image

Jio Recharge Plan Offer: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए नए और आकर्षक ऑफर्स लाने में हमेशा से आगे रहता है। अगर आप नेटफ्लिक्स के फैन हैं और किफायती प्लान्स की तलाश कर रहे हैं, तो जियो के ये लेटेस्ट प्लान्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। इन प्लान्स के साथ आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इन धमाकेदार प्लान्स की डिटेल्स।

₹1799 वाला प्रीपेड प्लान: ज्यादा डेटा, ज्यादा मज़ा!

अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं और प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए है।
इस प्लान के फायदे:

नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन: 84 दिनों के लिए बिल्कुल फ्री (₹600 की कीमत)।
डेटा: हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड 5G एक्सेस।
कॉलिंग: अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग।
एसएमएस: रोजाना 100 SMS।
एडिशनल बेनिफिट्स: जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस।

₹1299 वाला प्रीपेड प्लान: कम कीमत, बढ़िया ऑफर

जो यूजर्स किफायती प्लान्स चाहते हैं, उनके लिए ₹1299 का यह प्लान बेस्ट ऑप्शन है।

इस प्लान की खासियतें:

नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन: 84 दिनों के लिए मुफ्त (₹447 की कीमत)।
डेटा: हर दिन 2GB डेटा।
कॉलिंग: अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग।
एसएमएस: रोजाना 100 SMS।

पोस्टपेड यूजर्स के लिए ₹749 प्लान: फुल एंटरटेनमेंट पैक

जियो ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए ₹749 का एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम, दोनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

प्लान की डिटेल्स:

डेटा: हर महीने 100GB।
अतिरिक्त सिम: परिवार के 3 सदस्यों के लिए।
कॉलिंग: अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग।
फ्री एक्सेस: नेटफ्लिक्स बेसिक और अमेज़न प्राइम।

First Published - November 30, 2024 | 1:55 PM IST

संबंधित पोस्ट