भारत में कल यानी 26 सितंबर से त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। आने वाले दिनों में अब नवरात्री-दशहरा से लेकर दिवाली-छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं।
त्योहार के समय में ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिलती है और साथ ही यात्रियों को अपने घर जाने में कई बार असुविधा भी होती है। ऐसे में रेलवे की कोशिश है कि हर यात्री को अपने घर जाने के लिए भारतीय रेल द्वारा बेहतर सेवा मिल सकें।
भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों के लिए एलान किया है जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है।
इन ट्रेनों में जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन, , उदयपुर-जयपुर ट्रेन, अजमेर-दादर ट्रेन जैसी कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं। साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने भी उन सभी ट्रेनों की जानकारी शेयर की हैं, जिनमें डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
आईए, जानते हैं उन ट्रेनों के नाम जिनमें डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी
1. गाड़ी संख्या- 22481/22482 (जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन)
इस ट्रेन में जोधपुर से दिनांक 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या- 22471/22472 (बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर ट्रेन)
रेलवे इस ट्रेन में बीकानेर से दिनांक 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 03 अक्टूबर से 02 दिसंबर 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी होगी।
3. गाड़ी संख्या- 12479/12480 (जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस- जोधपुर ट्रेन)
इस ट्रेन में जोधपुर से दिनांक 03 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होगी।
4. गाड़ी संख्या- 20473/20474 (दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन)
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में दिल्ली सराय से दिनांक 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
5. गाड़ी संख्या- 20483/ 20484 (भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन)
इस ट्रेन में भगत की कोठी से दिनांक 03 अक्टूबर से 28 नवंबर तक एवं दादर से दिनांक 04 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 02 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की सेख्या में बढ़ोतरी होगी।
6. गाड़ी संख्या- 14707/14708 (बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन)
जो यात्री इस ट्रेन से सफर करने वाले हैं उन्हें बता दें कि इसमें बीकानेर से दिनांक 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एवं दादर से दिनांक 02 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।