facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्टबड़े बदलावों और आर्थिक झटकों का साल: कैसे 2025 ने वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की पुरानी नींव हिला दीपश्चिमी प्रतिबंधों की मार: रूस से कच्चे तेल का आयात तीन साल के निचले स्तर पर, सप्लाई में बड़ी गिरावटGold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी28 साल के हाई पर राइट्स इश्यू, सेबी के नए नियमों से फंड जुटाना हुआ आसान; QIP में तेज गिरावटसोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजह

भारत और पाक के बीच खुलेगा दोस्ती का खाता

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

भारत-और पाक के बीच दोस्ती का नया खाता शुरू करने के लिए दोनों देशों का बैंकिंग उद्योग अब सामने आ गया है। आपसी सहयोग के इस नए चरण में दोनों देशों के शीर्ष बैंकों के बीच बातचीत चल रही है। भारत के भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जबकि पाकिस्तान का यूनाइटेड बैंक लिमिटेड और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान इसके लिए बातचीत कर रहे हैं।
 साफ्टा के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने भारत आए पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव सैयद आसिफ शाह ने इस सिलसिले में भारत में अपने समपदस्थ गोपाल कृष्ण पिल्लई से मुलाकात की है। सम्मेलन से इतर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ओर के वित्तीय क्षेत्रों को एक-दूसरे के लिए खोलने की दिशा में आगे बढ़ना बड़ी अच्छी बात है। इसके लिए संबधित बैंकों को दोनों ओर के शीर्ष बैंकों की अनुमति लेना जरूरी होगा।
 इस दिशा में दोनों देशों में शुरूआती काम हो चुके हैं। इसके लिए आवेदन-पत्र शीर्ष बैंकों को मिल चुका है। दोनों ही देशों के शीर्ष बैंकों ने उन बैंकों का नाम तय कर लिया है, जिसे एक दूसरे देशों में शाखाएं खोलनी हैं। इसके अलावा और कोई समस्या नहीं है। वैसे यह मुद्दा दोनों देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय संयुक्त बातचीत वार्ता में उठाया जाना है। पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक ने पाकिस्तान के शीर्ष बैंक को भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया को पाकिस्तान में शाखा खोलने देने की सिफारिश की थी। वैसे बंटवारे से पहले भारत के इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (बाद में, भारतीय स्टेट बैंक), केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं पाकिस्तान में रही हैं।

First Published - March 3, 2008 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट