facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट की स्थापना की कवायद

Last Updated- December 15, 2022 | 5:31 AM IST

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके जरिेये राजमार्ग क्षेत्र में निवेश जुटाया जाएगा। प्राधिकरण एक कंपनी की स्थापना करेगा जो प्रस्तावित इनविट के लिए निवेश प्रबंधक के तौर पर कार्य करेगी।    प्राधिकरण ने आज कहा कि इनविट प्रक्रिया शुरू करने की खातिर निवेश प्रबंधक को चुनने के लिए उसने एक पैनल का गठन कर दिया है। विचार है कि विशेषज्ञों का एक सक्षम निकाय स्थापित किया जाए, जो पेशेवर तरीके से बुनियादी ढांचा ट्रस्ट को चला सके। इस ट्रस्ट का काम एनएचएआई की पूरी हो चुकी परियोजनाओं के मुद्रीकरण के लिए बाजार से संसाधन जुटाना होगा।
इस व्यवस्था के हिस्से के तौर पर एक नई कंपनी स्थापित की जा रही है जो प्रस्तावित इनविट के लिए निवेश प्रबंधक का कार्य करेगी। एक सामूहिक निवेश योजना लाई जाएगी, जिसके माध्यम से व्यक्तिगत और संस्थागत निवेशक सीधे बुनियादी ढांचा की परियोजनाओं में निवेश कर पाएंगे। परिसंपत्ति को बुनियादी ढांचा ट्रस्ट में रखा जाता है जिसमें निवेशक पैसा लगाते हैं। इन परिसंपत्तियों से मिलने वाली आय को निवेशकों को लाभांश के तौर पर दिया जाता है। इस समिति के समन्वयक एनएचएआई के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू हैं और इसके अन्य सदस्यों में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन दीपक पारेख, आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पूर्व सचिव संजय मित्रा हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश में किसी सरकारी या अद्र्ध सरकारी निकाय की ओर से प्रायोजित किया जाने वाला इनविट एनएचएआई का इनविट पहला होगा। निवेश प्रबंधक के लिए पेशेवर प्रबंधन ढांचा होना महत्त्वपूर्ण है।  एनएचएआई की योजना इनविट मॉडल के तहत करीब 35,000 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाएं पेश करने की है जिसमें से 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये की करीब दो या तीन परियोजनाओं को पहले लाया जा सकता है।  इनविट एनएचएआई के तहत दूसरा परिसंपत्ति मुद्रीकरण मॉडल होगा, इससे पहले उसने टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल के तहत परियोजनाएं शुरू की थी।

First Published - July 3, 2020 | 12:34 AM IST

संबंधित पोस्ट