कम मांग की वजह से देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी इंडिगो अपनी उड़ानों में 20 प्रतिशत कमी करेगी क्योंकि तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस हवाई यात्रा में सुधार को खत्म कर रहा है। विमान कंपनी शनिवार तक करीब 1,200 उड़ानों का परिचालन कर रही थी।
अन्य विमान कंपनियों पर उड़ानों को रद्द करने का दबाव बन रहा हैै क्योंकि राज्यों ने वायरस संक्रमण से लडऩे के लिए प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है और लोग अंतिम क्षणों में यात्रा की योजनाओं को छोड़ रहे हैं। शनिवार को विमान कंपनियों ने 2,60,251 उड़ानों में 2,518 यात्रियों को सफर कराया, जबकि एक दिन पहले 3,58,856 उड़ानों में 2,794 यात्रियों ने सफर किया था।
ट्रैवल उद्योग के सूत्रों के मुताबिक 15 से 30 दिनों की अवधि में बुकिंग में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है। इंडिगो ने एक बयान में कहा है कि ओमीक्रोन संक्रमण की बढ़ती संख्या के कारण विमान कंपनी के ग्राहक बड़ी संख्या में अपनी यात्रा योजनाओं में फेर-बदल कर रहे हैं। ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए इंडिगो बदलाव माफ कर रही है और 31 मार्च, 2022 तक की उड़ानों के लिए 31 जनवरी तक की गई सभी नई और मौजूदा बुकिंग के लिए मुफ्त बदलाव की पेशकश कर रही है। हमारा अनुमान है कि हमारे मौजूदा निर्धारित परिचालन का लगभग 20 प्रतिशत भाग सेवा से वापस ले लिया जाएगा। हालांकि सूत्रों ने यह भी कहा कि उड़ानों को रद्द करने की वजह कर्मचारियों में बीमारी की अधिक दर भी है, मुख्य रूप से पायलट और उड़ान दस्ते जैसे अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों में।
कुछ विमान कंपनियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से संपर्क किया है ताकि विमान कंपनियों की क्षमता को सीमित किया जा सके। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में 13 जनवरी तक फैसला लिया जाएगा, जब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विमान कंपनियों के कर्ताधर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम करीब से नजर रखे हुए हैं।
मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी थी, जो देश में विमानन कारोबार के लिए शीर्ष सीजन की शुरुआत से खाता है। वैश्विक महामारी कोविड -19 के प्रकोप के बाद से ऐसा पहली बार हुआ था कि सरकार ने 100 प्रतिशत क्षमता उपयोग की अनुमति दी थी।
विस्तारा के विमानों की संख्या 50 से अधिक हुई
विमानन कंपनी विस्तारा ने सोमवार को कहा कि उसके विमानों की संख्या 50 के पार हो गई है। इसमें से 12 विमान कोरोना वायरस महामारी के चुनौतियों के बावजूद पिछले 21 महीने में शामिल किए गए हैं। विस्तार ने अपने संचालन के सात वर्ष करने के मौके पर कहा कि उसने 9 जनवरी, 2015 को घरेलू और विदेशी बाजारों में अपने सेवाएं शुरू की थी। तब से उसने करीब तीन करोड़ यात्रियों को हवाई सफर कराया है। दिल्ली स्थित कंपनी विस्तार दरअसल टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने अगस्त 2019 के बाद विदेशी उड़ानों का संचालन शुरू किया था। विस्तार के बेड़े में वर्तमान में एयरबस ए320, ए320नियो, ए321नियो, बोइंग 737 और बी787 विमान शामिल हैं। भाषा