Byju’s कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच करने वाले ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स ने इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि बायजू ने उन्हें जरूरी जानकारी नहीं दी है। वे कह रहे हैं कि कंपनी के वित्तीय विवरण में देरी हो रही है, और वे ऑडिट शुरू नहीं कर पाए हैं।
डेलॉइट ने बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड सदस्यों को लिखे एक पत्र में कहा, 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के वित्तीय विवरण बहुत देर से आए हैं। ऑडिट रिपोर्ट में आवश्यक बदलावों, वित्तीय रिकॉर्ड की तैयारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है जिसकी वजह से अभी तक ऑडिट भी शुरू नहीं किया है। इसका मतलब यह है कि वे यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में सब कुछ सही है।
कंपनी ने कहा, “उपरोक्त के मद्देनजर, हम तत्काल प्रभाव से कंपनी के वैधानिक ऑडिटर के रूप में अपना इस्तीफा दे रहे हैं।”
डेलॉइट को 1 अप्रैल, 2020 से वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2025 तक 5 साल की अवधि के लिए ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया था।
इस बीच, बायजू ने एक बयान में कहा कि उन्होंने FY22 से शुरू होने वाले वर्ष के लिए अगले पांच सालों के लिए बीडीओ (MSKA एंड एसोसिएट्स) को अपना वैधानिक ऑडिटर नियुक्त किया है। बायजूस के लिए बुरी खबरें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। डेलॉइट के इस्तीफा देने के साथ ही उसके तीन बोर्ड सदस्यों ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
इनमें सिकोइया कैपिटल के जी वी रविशंकर, चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू, प्रोसस के रसेल ड्रिसेनस्टॉक शामिल हैं।