facebookmetapixel
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!

Closing Bell: Sensex लगातार 8वें दिन चढ़कर 67,221 पर बंद, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी में मामूली गिरावट

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 67,221.13 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 67,539.10 पर पहुंच गया था।

Last Updated- September 12, 2023 | 4:30 PM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स (Sensex Today) ने मंगलवार को लगातार आठवें दिन अपनी तेजी जारी रखी जबकि निफ्टी एक दिन पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 67,221.13 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 67,539.10 पर पहुंच गया था।

हालांकि, निफ्टी ने अपनी तेजी को गंवा दिया और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 3.15 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 19,993.20 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 114 अंक या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 20,110.35 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा 2.91 प्रतिशत चढ़ा। साथ ही लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, आईटीसी और सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

पावर ग्रिड समेत इन शेयरों में आई गिरावट

दूसरी तरफ, पावर ग्रिड के शेयर में सबसे ज्यादा 3.48 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी गिरावट में बंद हुए।

एशियाई बाजारों की क्या स्थिति

एशियाई बाजारों में केवल टोक्यो का शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाजारों में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिकी शेयर सोमवार को मजबूती लेकर बंद हुए।

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सोमवार को पूरी तरह से खरीदार रहे और उन्होंने 1,473.09 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स फिर से 67,000 के पार पहुंच गया था। यह 528.17 अंक या 0.79 प्रतिशत उछलकर 67,127.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 176.40 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त दर्शाते हुए 19,996.35 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे कारोबार में निफ्टी ने पहली बार रिकॉर्ड 20,000 का आंकड़ा छुआ था।

First Published - September 12, 2023 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट